आईटी से सरकार की सेवाएं आम जनता के घर द्वार तक पहुंचेगी : राव नरबीर

Font Size

– मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से आज शुरू की 7 प्रकार आईटी आधारित सेवाएं

– अकेले सरल पोर्टल पर 18 विभागों से संबंधित 106 सेवाओं की शुरूआत की गई है

– आईटी से सरकारी सेवाएं ‘कैश लैस, पेपर लैस तथा फेस लैस’ बनेगी-राव नरबीर सिंह

– पटवारियों को दिए गए टैबलेट, आवेदन पर ऑनलाईन करेंगे वेरिफिकेशन

गुरुग्राम, 25 दिसंबर। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आईटी आधारित सेवाएं शुरू करने से सही मायने में सरकार की सेवाएं आम जनता के  घर द्वार तक पहुंचेगी, जिससे लोगों को यह अहसास होगा कि सरकार हमारी है और हमारे बारे में सोचती है। 
राव नरबीर सिंह आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वें जन्मदिवस के अवसर पर गुरुग्राम के लघुसचिवालय में आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। सुशासन दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियों कान्फें्र सिंग के माध्यम से चंडीगढ़ से विभिन्न आईटी आधारित सेवाओं का शुभारंभ किया और उसी समय गुरुग्राम के 
लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि थे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चण्डीगढ़ से 7 प्रकार की आईटी सेवाओं को पूरे प्रदेश में लांच किया। इनमें सरल पोर्टल, फोरेस्ट सर्विसिज़ , डीसी डैशबोर्ड, मोबाइल वीडियों कान्फे्रंसिंग एप, स्वच्छ मैप एप, ऑनलाइन होटल रजिस्टे्रशन तथा पटवारियों द्वारा टैबलेट के माध्यम से ऑनलाईन वैरिफिकेशन की सुविधा आदि शामिल हैं। इन आईटी इनीशियेटिव को लांच करने उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में चल रहे कार्यक्रम में उपस्थित लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा विधायकगण, मेयर व चेयरमैन से वीडियों कॉलिंग कर बातचीत की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। 
 
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर जिलावासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री द्वारा आज शुरू की गई आईटी सेवाओं का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ले कहा कि अकेले सरल पोर्टल पर 18 विभागों से संबंधित 106 सेवाओं की शुरूआत आज की गई है। ये सभी सेवाएं आम जनता को अटल सेवा केंद्रो (कॉमन सर्विस सैंटर)के माध्यम से उनके घर के नजदीक ही मुहैया होंगी और उन्हें  इन सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों में नही आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
 
उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर 10-15 सवालो का जवाब देने पर व्यक्ति को पता चल पाएगा कि वह सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार  ने डिजिटल हरियाणा समिट में इस प्रकार की सेवाएं आम जनता को देने का वायदा किया था जिससे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रणाली को ‘कैश लैस, पेपर लैस तथा फेस लैस’ करने का प्रयास किया गया है। इस प्रणाली  से आवेदक का सरकारी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी से इंटरफेस अर्थात्  व्यक्तिगत संपर्क कम होगा और लोग घर बैठेे ही इन सरकारी सेवाओं का लाभ लें पाएंगे। 
 
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर आज शुरू किए गए आईटी इनीशियेटिव के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि आज सरल पोर्टल के माध्यम से 18 विभागों की 106 सेवाओं का शुभारंभ किया गया है और ये सभी सेवाएं एक ही पोर्टल से एक्सेस की जा सकती है। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट सर्विसिज़ के माध्यम से वन विभाग के लाइसैंस, एनओसी आदि ऑनलाइन ही प्राप्त की जा सकेगी। डीसी डैशबोर्ड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस डैशबोर्ड के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का स्टेटस वे कहीं भी और किसी भी समय अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर पर देख सकेंगे जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने में मदद मिलगी। डीसी डैशबोर्ड पर सीएम विंडो, सीएम अनाऊंसमेंट, तहसील रजिस्ट्री, इंतकाल, उपमंडल स्तर पर होने वाले काम जैसे ड्राइविंग लाइसैंस, आरसी, नेशनल लाइवलिहुड मिशन, मनरेगा आदि सहित विभिन्न योजनाओं की मॉनीटरिंग करने में आसानी होगी। 
 
मोबाइल वीडियों कांफे्रंसिंग एप लांचिंग के बारे में उपायुक्त ने बताया कि इस मोबाइल एप को डाऊनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत किसी भी विभाग के अधिकारी हैडक्वार्टर के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से बात कर सकेंगे और इसके लिए वीडियों कान्फे्रंसिंग कक्ष में आने की जरूरत नही पड़ेगी। 
 
उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ मैप मोबाइल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने घर के आस-पास कचरे के ढेर की फोटो खींचकर मोबाइल एप पर अपलोड करेगा जिसके बाद उस व्यक्ति की लोकेशन अपने आप ही संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर व नगर निगम के अधिकारियों के पास चली जाएगी और वहां से कचरे की सफाई हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से गुरुग्राम मे स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है जिसके चलते इस मोबाइल एप का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मोबाइल एप को लेकर लोगों को  अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं और उन्हे इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन होटल रजिस्टे्रशन संबंधी मोबाइल एप की सबसे अच्छी बात यह होगी कि होटल मालिक को अपने यहांं आने वाले अतिथि की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को ऑनलाईन भेजने में मदद मिलेगी।
 
आज के कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री के कर-कमलों से जिला के 10 पटवारियों को टैबलेट वितरित किए गए। इन टैबलेट के माध्यम से पटवारी गिरदावरी व अन्य वैरिफिकेशन संबंधी कार्य ऑनलाईन कर पाएंगे। उपायुक्त ने  बताया कि आवेदक एक साधारण दर्खास्त देगा जिस पर पटवारी से इलैक्ट्रॉनिक रूप से वैरिफिकेशन होकर वापिस आ जाएगी और इस बारे में आवेदक के फोन पर मैसेज भी भेजा जाएगा। 
श्री सिंह ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की रेगुलर सर्विसिज़ के लिए लोगों से ऐफिडेविट अर्थात् शपथ पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है और इसे 1 जनवरी से जिला में दृढ़ता से लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों पर शपथ पत्र देने के लिए जोर ना डाले,ख्केवल  सादे कागज पर अंडरटेकिंग ही पर्याप्त है। हालांकि ये सेवा अभी भी चल रही है लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वे अभी भी इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऐफिडेविट दे रहे हैं, जोकि जरूरी नही है। इन रेगुलर सर्विसिज के लिए सैल्फ सर्टिफि केशन पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि ई-रजिस्ट्रेशन व ई-स्टाम्पिंग जैसी सेवाओं को लेकर लोगों मे जागरूकता आई है, जिनके परिणाम सामने आने लगे हैं। साथ ही बताया कि राशन की दुकानों पर भी ई-सेवाओं के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस में भी बेहतरीन कार्य हुआ है। 
 
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर परमिला कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव, सुभाष सिंगला, अनुप सिंह सुखराली, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page