हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में पांच बातों का रखें ध्यान

Font Size

असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली पाये जाने पर सदा के लिए लग जाएगा प्रतिबन्ध : डॉ.जगबीर

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 के लिए बोर्ड सख्त 

परीक्षार्थी के विरूद्ध (Impersonation Cases) का मामला होगा दर्ज 

23 दिसम्बर शनिवार व 24 दिसंबर रविवार को होगी परीक्षा 

 

सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक 

चंडीगढ़ 16 दिसंबर :  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 की शुचिता एवं विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) नीति अपनाई गई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिह ने बताया कि परीक्षा के दौरान असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी के पाये जाने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध प्रतिरूपण (Impersonation Cases)का मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उसे भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जायेगा . ऐसे परीक्षार्थी को बोर्ड की ओर से  राज्य सरकार में नौकरी पाने के लिए किसी भी परीक्षा में बैठने से वंचित किए जाने की सरकार को संस्तुति भेजी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाएँ क्या नहीं ? 

बोर्ड सचिव  धीरेंद्र खडग़टा, आई.ए .एस. ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु आईटम, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक्स आईटम, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स एवं ज्योमैट्री / पैंसिल बॉक्स / प्लास्टिक पाउच, कोरा व छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची इत्यादि किसी भी प्रकार की आईटम लेकर जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है। परीक्षार्थी के पास इस प्रकार के उपकरण पाए जाते है, भले ही उसका प्रयोग किया गया हो अथवा नहीं, शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) के तहत ऐेसे परीक्षार्थियों पर बोर्ड के अनुचित साधन प्रयोग विनियमों के तहत कार्रवाही करते हुए अपराधिक मामलों के तहत भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

मंगल सूत्र ले जाने की अनुमति 

उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल विवाहित महिला परीक्षार्थियों को मांगलिक चिन्ह एवं सिख बंधुओं को उनके धार्मिक चिन्ह लेकर जाने की छूट होगी।

डॉ. जगबीर सिंह, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने सभी केंद्र अधीक्षकों व पर्यवेक्षकों तथा संस्था के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वे अगामी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से परीक्षा ड्यूटी का निर्वाहन करें।

 

अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पी०जी०टी०) की परीक्षा का समय 23 दिसम्बर शनिवार को

 परीक्षा केंद्र में किस समय होगा प्रवेश ? 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन हेतु बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित किए गए हवन व वैदिक मंत्रोंच्चार के समापन पर डॉ. सिहं ने ये उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव  धीरेंद्र खडग़टा, आई.ए.एस. तथा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पी०जी०टी०) की परीक्षा का समय 23 दिसम्बर शनिवार को सांय 3:00 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

लेवल-2 (टी०जी०टी०) की परीक्षा 24 दिसम्बर रविवार को

24 दिसम्बर रविवार को ही लेवल-1 (पी०आर०टी०) की परीक्षा

उन्होंने आगे बताया कि 24 दिसम्बर रविवार को लेवल-2 (टी०जी०टी०) की परीक्षा का समय प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा व परीक्षार्थियों का प्रवेश समय प्रात: 07:50 पर प्रारम्भ होकर 09:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी प्रकार 24 दिसम्बर रविवार को ही लेवल-1 (पी०आर०टी०) की परीक्षा का समय सांय 3:00 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:00 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

बोर्ड सचिव धीरेंद्र खडग़टा, आई.ए.एस. ने बताया कि एचटेट परीक्षा हेतु बोर्ड के हेल्पलाईन नं 01664-254309 व 01664-254646 तथा वॉट्सअप नं 8816840349 रहेंगे।

 

परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना अनिवार्य ? 

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी केवल ब्लैक / ब्लयू बॉल पवाईंट पेन लेकर ही परीक्षा में आयें। इसके अतिरिक्त परीक्षा हेतु रंगीन प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड), सत्यापित रंगीन फोटो, कंफ्रमेशन पेज तथा पहचान पत्र के तौर पर मूल आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

 

केंद्रों पर सी०सी०टी०वी० कैमरें लगेंगे

उन्होंने आगे बताया कि समय-2 पर जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाते है, उनकी सभी केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक तथा ड्यूटी पर तैनात बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी अक्षरश: पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर लगाये जाने वाले सी०सी०टी०वी० कैमरें, बायोमीट्रिक हाजिरी, तलाशी (स्नह्म्द्बह्यद्मद्बठ्ठद्द), मेटल डिटेक्टर, जैमर, वीडियोगा्रफी, जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्बाध उपयोग हो रहा हैं, अथवा नहीं तथा किसी स्तर पर कमी या त्रुटि तो नहीं है। यदि कोई कमी पायी जाती है तो इस सम्बन्ध में अविलम्ब कदम उठाते हुए अपने स्तर पर बनती कार्रवाई करें तथा बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर तुरन्त ही इसकी सूचना दे।

 

एचटेट परीक्षा: हेल्पलाई नं. 01664-254309 व 01664-254646
वॉट्सअप नं. 8816840349

Table of Contents

You cannot copy content of this page