Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात की एक दर्जन मांगो को लेकर कई संस्थाओं ने अलग-अलग मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। वहीं सीएम ने उनकी मांगों पर गौरकरने का आश्वासन दिया। मेवात विकास सभा संस्था की ओर से मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने, एनएच 248ए को फोर लेन किया जाऐ, मेवात कैनाल को जल्द बनाया जाऐ। मेवात को रेल सेवा से मैट्रो से केएमपी तक जोडा जाऐ, ड्राईविंग लाईसैंसों को विशेष छूट देकर बनाया जाऐ। नगीना कॉलेज में तीनो संकायों और प्रास्नातक की कक्षाऐं शुरू की जाऐं। कॉलेज में नया भवन बनाया जाऐ।
ऑल इंडिया कॉमी ऐक्ता तंजीम की ओर से मेवात में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए एमडीए की मार्फत शिक्षा सहयोगी लगाया जाऐ। मेवात विकास अभिकरण का अलग से सीईओ नियुक्त किया जाऐ और इफाड का सैंकिड फैस शुरू किया जाऐ तथा मेवात में अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी बनाई जाऐ।
मेवात कारवां की ओर से फिरोजपुर झिरका में हरियाणा वक्फ बोर्ड की ओर से लडकियों का स्कूल खोला जाऐ।
इस मौके पर दीन मोहम्मद मामलीका, सुभाष कुमार, सलामुद्दीन प्रधान मेवात विकास सभा, उमर मोहम्मद पाडला, फखरू चेयरमैन, हाजी फतेह मोहम्मद, डाक्टर अशफाक आलम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।