सीएम जिनका फीता काट रहे हैं वे सभी कांग्रेस की देन : पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद

Font Size
 

तीन साल में एक भी नई परियोजना नहीं दे सके

 

यूनुस अलवी

 
मेवात :     मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के मेवात आगमन पर पूर्व परिवहन मंत्री एंव कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने सीएम पर कटाक्ष करते हुऐ कहा कि सीएम साहब मेवात में नौवीं बार आये हैं। भाजपा ने पिछले तीन साल के दौरान मेवात में एक भी नई परियोजना शुरू नहीं की है। शुक्रवार को जिन परियोजनाओं का फीटा सीएम ने काटा उनको कांग्रेस सरकार ने मंजूद किया था। ये योजनाऐं काफी समय से तैयार थी जिनका फीता काटने में ही सीएम साहब को तीन साल लग गऐ।
आफताब ने सीएम से पूछा की कांग्रेस सरकार ने मेवात को 8 आईटीआई, दो पोलेटेकनिक, मेड़ीकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, सीएचसी, पीएचसी, ढेरों स्कूल, कोटला झील, महिला कालेज, बेहतरीन सडक़ों का जाल, ढेरों रोजगार मुहैया कराये थे। आपकी सरकार ने मेवात में क्या सौगात दी है? 
  उन्होने कहा कहा भाजपा ने मेवात का नाम बदलने, बीफ के नाम पर मेवातवासियों को बदनाम करने, डि़ंगरहैड़ी जैसे जघन्य अपराध को छोटा व सामान्य कहकर मेवात विरोधी होने का परिचय दिया।
उन्होने कहा उनकी सरकार ने 550 करोड़ की लागत से शहीद हसन खां मेवाती मेडिक़ल कालेज नूंह में बनवाया। आप की सरकार जानबूझकर कालेज का भट्टा बैठा रही है। कॉलेज को सैंकड़ों डाक्टर नौकरी छोड़ गये, जबकी उनकी सरकार के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्टाफ़ नर्स, टैक्निसियन, पैरामेडिकल स्टाफ थे लेकिन आज अस्पताल खाली हैं।
  आप की सरकार ने मेवात में 14 स्कूलों को बंद करा और नया कोई खोला नहीं। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा सुनने में तो बड़ा अच्छा लगता है लेकिन बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। तावड़ू बस अड्डा काफी दिनों से तैयार है जिसका फीता भी नहीं काटा जा सका। नूंह स्थित नई सब्जी मंड़ी भी हमारी कांग्रेस सरकार की एक ओर परियोजना जिसका  उद्धाटन अगस्त 2014 में हो गया था लेकिन उसे आपकी सरकार ने अभी तक शुरू नहीं किया है।  नूंह से अलवर राजस्थान तक हमने चार लेन सडक़ की मंजूरी दी थी, लेकिन उस पर भी आपने कोई काम नहीं किया है। ना ही आपने नगीना तिजारा मार्ग पर कोई शुरुआत की है। 
 काग्रेस ने मेवात को एमड़ीयू रीजनल सैंटर नगीना में मंजूर किया था लेकिन उसे भी आपने ठंड़े बस्ते में ड़ाल दिया है। रेलवे लाइन हमने मंजूर कराई, जिसका आधा खर्च का पत्र हमने अपनी कांग्रेस सरकार में ही जारी कर दिया था, लेकिन आपने उसे भी रद्दी के ढेर में ड़ाल दिया। 
सीएम जिनका फीता काट रहे हैं वे सभी कांग्रेस की देन : पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद 2

You cannot copy content of this page