Font Size
गुरुग्राम : सेक्टर १० के मोडल हुडा पार्क में श्रीमद भागवत कथा में व्रन्दावन के विश्व प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य सुरेश शास्त्री जी द्वारा की जा रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में आज विशाल भंडारे के साथ समाप्त हो गयी। अंतिम दिन गीता के वर्णन के साथ साथ आचार्य सुरेश शास्त्री ने पकिस्तान पर भारतीय सैनिको द्वारा की गयी करवाई को उचित बताते हुए कहा आतंकियों पर कार्रवाई बहुत जरुरी है , हमारी सेना ने आतंक को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर सेना और देश के अंदर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ देश को सुरक्षित रखे हुए है।
सात दिन का यह आयोजन करने वाले मुख्य यजमान विनोद वशिष्ठ सहित अनेकों लोगों को शास्त्री जी ने आशीर्वाद दिया और अपील की कि आने वाला समय में देश हित के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना होगा जिससे कि गीता में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश दुनिया ग्रहण कर सके। भंडारे में २ हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।