गुरुग्राम : राजीव गांधी चौक गुरूग्राम सिविल लाईन्स में गुरूग्राम के युवा नेताओं व श्रमिक नेताओं की मीटिंग हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री खजान सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में श्रमिकों के नेता अनिल पंवार ने बीजेपी की हरियाणा व केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर के ही अच्छे दिन आये है। देश के लाखों करोडो श्रमिकों व सफाई कर्मचारियों को इससे बुरे दिन देश केे इतिहास में पहले कभी देखने को नही मिले।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा बडे-बडे उधोगपतियों एवं पुजिपतियों के दलाल बनकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। लाखों करोडो श्रमिकों का हरियाणा प्रदेश व पूरे देश में उत्पीडन व शोषण हो रहा है। बीजेपी पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले देश व हरियाणा प्रदेश के श्रमिकों व सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन पन्द्रह हजार रूपये मासिक देने का चुनावी वायदा किया था। सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री खजान सिंह ने बीजेपी की प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को नोटंकी बाज, ढोंगी, पाखण्डी व झूठी ड्रामेबाज सरकार बताया।
युवा व श्रमिक नेताओं ने बीजेपी की प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश व देश के श्रमिकों व सफाई कर्मचारियों को पन्द्रह हजार रूपये प्रतिमाह वेतन देने का चुनावी वायदा शीघ्र पुरा करें। श्रमिकों व सफाई कर्मचारियों का उत्पीडन व शोषण तुरन्त बन्द करे। बीजेपी की गूंगी, बहरी व अन्धी सरकार ने अगर श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों व युवाओं का शोषण व उत्पीडन बन्द नही किया और चुनावी वायदा पन्द्रह हजार रूपये प्रतिमाह देने का शीघ्र पूरा नही किया तो सरकार से आर-पार की लडाई लडने का सत्याग्रह जन आन्दोलन शुरू किया जाऐगा।