Font Size
: विधायक रहीश खान की मौजूदगी में निपटाई दर्जन भर शिकायतें
: बिछौर रेगूलेटर का काम पूरा होने पर किसानों को सिंचाई के लिये पानी की कमी नहीं रहेगी : विधायक
: चीफ इंजीनियर ने पिपरौली पंप हाऊस व बिछौर रेगूलेटर का दौरा किया
यूनुस अलवी
मेवात : शनिवार को पुन्हाना क्षेत्र के लोगो की सिचांई संबधि शिकायतो के निपटान के लिये जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुन्हाना के विधायक व वक्फ बोर्ड क चेयरमेन रहीश द्वारा किया गया। कार्याक्रम में मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा ने शिरकत की। इस दौरान पुन्हाना सहित आस पास के सैकडो गावो के लोगो ंने भाग लेकर सिंचाई से संबधित परेशानियों से इंजीनियर को अवगत कराया साथ ही समस्या के समधान की गुहार लगाई।
किसानों की शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायत नहरों मे ंपानी की कमी की आई जिसमें किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा कई शिकायतें ऐसी भी आई जिसमें किसानों ने नहरों को साफ सफाई ना कराने के साथ साथ वर्षाे से नहरों की खुदाई व छटाई जैसी परेशानियों से इंजीनियर को अवगत कराया। वहीं कई किसानों ने बताया कि उनके इलाके की नहर में सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसकी वो कई बार शिकायतें भी कर चुके है लेकिन विभाग ने इस बारे में ध्यान नहीं दिया। जनता दरबार के बाद विधायक रहीश खान के साथ चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा ने उपमंडल के गांव पिपरौली में पंप हाऊस और बिछौर में बन रहे रेगूलेटर और इलाके की नहरो का निरिक्षण किया।
दरबार में आये किसानों को सम्बोंधित करते हुये विधायक रहीश खान ने कहा कि सरकार किसानो के विकास के लिये पूरी तरह गभीर है। इलाके के किसानों को नहरी पानी कमी ना रहे इसके लिये सरकार ने बिछौर ेमें रेगूलेटर बनाने की घोषणा की। रेगूलेटर पर काम चल रहा है। इसी महिने में रेगूलेटर का काम पूरा होने पर किसानों को सिंचाई के लिये पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिये विभिन्न प्रकार की योजनांए क्रियान्वित है। सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा ने भी किसानों को आश्वासन देते हुये कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्या जल्द ही दूर की जायेगी। जल्द ही नहरों की ख्ुादाई के साथ साथ उनकी छटाई व सफाई कराई जायेगी। इसके अलावा फिरोजपुर डिस्ट्रीबूटर में एक नये पंप की शुरूआत कि जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन नहरों मे पानी की कमी है या फिर किसी कारण पानी नहीं आ पाता उन नहरों में जल्द ही पानी छुडवाया जायेगा। इस मौके पर कल्लू सरपंच लफूरी, उस्मान सरपंच जाडौली, महबूब सरपंच हिंगनपुर, भूरू सरपंच पैमाखेडा, जावेद पंप सिंगार, तैयब सरपंच शाहचौखा, खुर्शीद जमलागढ, जाकिर नई,पप्पू नई, आसू चेयरमेन, फरमान नई, मुबारिक सरपंच जैमत, वसीम बीसरू इत्यादि लोग मौजूद रहे।