बहराइच में सरयू नदी में एक नाव पलटने से छह लोगों मौत हो गई

Font Size

बहराइच :  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार सुबह सरयू नदी में एक नाव पलटने से छह लोगों मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 

मिडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि जिले के रामगांव इलाके के लक्खा बौंडी गांव में यह हादसा हुआ है । बताया गया कि उक्त गांव के लोग शुक्रवार को सरयू नदी को पार कर मेला देखने गए थे।  शनिवार सुबह जब नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी नाव बीच नदी में अचानक पलट गई। इसमें छह लोग दूब गए जिन्हें नहीं निकला जा सका. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग तैरकर बाहर निकल आए।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगो की तलाश शुरू की. इसके बाद दो मासूम बच्चे समेत छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर शोक गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। 

 

You cannot copy content of this page