भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : नासिर

Font Size
 

यूनुस अल्वी

 
मेवात : पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि भिवानी के निनाण गांव में 25 सितम्बर को जननायक चौ. देवीलाल जंयती समारोह ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर संघर्ष संकल्प सम्मान दिवस रैली में प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की तादात में लोग चौ. देवीलाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। नूहँ  हल्के  में इस रैली को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सैकड़ों के जत्थों में हजारों लोग रैली में जाएंगे।यह बात नासिर हुसैन अडबर ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव नूहँ हल्का के  खेडला मुरादबास उटका बरौजी बाई मेवली मालब में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
 
नासिर हुसैन ने ग्रामीणों को रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल ऐसी शख्सियत रही जिन्होंने प्रदेश में एक समान दलित, किसान, मजदूर,व्यापारी के हितों की चिंता की और अनेकों कल्याणकारी योजनाएं अपने कार्यकाल में लागू की। उन्हीं के पदचिह्नों पर आज इनेलो लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। किसी भी देश, प्रदेश के विकास का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है और गांव में ज्यादातर
किसान, मजदूर तबका रहता है। इस वर्ग के उत्थान के लिए चौ. देवीलाल ने ऐसी योजनाओं पर मोहर लगाई जो आज एक मिशाल बनी हैं।
 
लेकिन पिछले दस साल में कांग्रेस और अब तीन साल से भाजपा ने किसान सहित सभी वर्गों की अनदेखी की है, जिससे आज हालात दयनीय दौर में हैं। इनेलो का स्वप्न है कि हर वर्ग खुशहाल हो, हर युवा को रोजगार मिले, किसान खेती में रूचि ले और देश, प्रदेश उन्नत हो, इसलिए एसवाईएल, डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने सहित हर जन मुद्दे की लड़ाई इनेलो आगे बढ़कर लड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला  जिले से ब्लाक स्तर पर लोगों के बीच रहकर उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं। पिछले 13 सालों से अपने आपको ठगा महसूस कर रही जनता अब जान चुकी है कि केवल इनेलो की सरकार ही प्रदेश का भला कर सकती है। इसलिए अब लोगों ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है।
 
इसी मंशा से लाखों की भीड़ चौ. देवीलाल को नमन करने और इनेलो के समर्थन में उमड़ेगी। ग्रामीणों ने नासिर हुसैन  का जोरदार स्वागत  किया और भरोसा दिया कि रैली पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर सत्ता परिर्वतन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जनसंपर्क अभियान में इनेलो को मिला रहा जनसमर्थन

You cannot copy content of this page