देसी कट्टी के बल पर मध्य प्रदेश के व्यक्ति से की गई लूटपाट

Font Size
 मेवात : क्षेत्र में ओएलएक्स आनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गिराहे में शामिल बदमाश कभी किसी को सस्ती गाडी तो कभी सामान के नाम पर ठगने के साथ ही लूटपाट कर रहे हैं। हाल ही में ओएलएक्स सोशल साईट के माध्यम से मध्य प्रदेश के व्यक्ति को पिनगवां थाने के गांव फलैंडी बुलाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
मध्य प्रदेश के रिवा जिले के रहने वाले शारदा प्रसाद ने पिनगवां थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ओएलएक्स सोशल साईट पर फैंडी के रहने वाले व्यक्ति ने उन्हें सस्ती गाडी दिखाई। जिसको खरीदने के लिए पिनगवां बुलाया गया। जहां से उसे फलैंडी गांव ले गए और उससे देसी कट्टे के बल पर गांव के कायम पुत्र इब्राहिम, साहुन व घिट्टा पुत्र मजीद निवासी फलैंडी ने 158000 हजार रूपये सहित मोबाईल व घडी लूट ली।

You cannot copy content of this page