यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 93 के जिला कमेटी की देख – रेख में पुन्हाना खंड के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे सर्व सम्मति से फारुख अहमद मुख्य शिक्षक जीपीएस नीमका को प्रधान चुना गया, सचिव पद के लिए जीशान अली जीपीएस खेड़ला पुन्हाना , कोषाध्यक्ष पद के लिये अब्दुल सकूर एवं वहीद अहमद GSSS सिंगार को संगठन सचिव चुना गया। सदन की अध्यक्षता मुहम्मद हुसैन ESHM रा० मा०विद्यालय अकबरपुर ने की तथा चुनाव पर्यवेक्षक जिला प्रधान तैयब हुसैन एवं जिला सचिव नोशाद अली, हनीफ अहमद, अनवर तथा फूल कुमार तावडू ब्लॉक् प्रधान रहे।
चुनाव के समय शब्बीर अहमद पूर्व जिला प्रधान, हसन परवेज पूर्व ब्लॉक प्रधान, आस मुहम्मद खाइका, कुतुबुद्दीन , कय्यूम हुसैन ( उर्दू मास्टर), खलील अहमद बिछोर, इदरीश सिंगार, मास्टर अमजद ,कुलदीप,अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, शेर मुहम्मद,शाहिद खान (उर्दू मास्टर), मुहम्मद इक़बाल फरदड़ी एवं सेंकडो अध्यापक मौजूद थे। चुनाव शांति एवं सद्भावना के साथ संपन्न हुआ ।