35 वार्डो में होर्डिंग व बैनर लगाने के लिए 233 स्थान चिन्ह्ति

Font Size

नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड वाईज स्थान चिन्ह्ति

गुरुग्राम, 06 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम चुनाव के  दौरान होर्डिंग व बैनर आदि लगाने के स्थानों को वार्ड वाईज चिन्ह्ति किया गया है और प्रत्येक वार्ड में निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।गुरुग्राम, 06 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम चुनाव के  दौरान होर्डिंग व बैनर आदि लगाने के स्थानों को वार्ड वाईज चिन्ह्ति किया गया है और प्रत्येक वार्ड में निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम के 35 वार्डो में होर्डिंग व बैनर लगाने के लिए 233 स्थान चिन्ह्ति किए गए हैं और उनमें नगर निगम के सहायक अभियंता तथा कनिष्ट अभियंताओं की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सबसे ज्यादा 15 स्थान वार्ड नंबर 26 और 19 में निर्धारित किए गए हैं तथा सबसे कम दो स्थान वार्ड नंबर 10 व 16 में चिन्ह्ति किए गए हैं। 

नगर निगम जॉन चार के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी हैं। श्री अंतिल ने बताया कि निर्धारित स्थानों के अलावा यदि कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक होर्डिंग अथवा बैनर लगाते हैं तो उन्हें तत्काल हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और नगर निगम के डीटीपी इंफोस्मेंट को अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व बैनर हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। 

वार्ड नंबर एक में पांच स्थान नामत: बजघेड़ा रोड़ व एनपीआर क्रोसिंग, बजघेड़ा रेलवे क्रोसिंग के निकट, पावला खुसरूपुर कम्युनिटी सैंटर, बाबा प्रकाशपुरी मंदिर के निकट तथा न्यू पालम विहार में छट्ट पूजा घाट के निकट चिन्ह्ति किए गए हैं और इस वार्ड में नगर निगम के सहायक अभियंता विशाल गर्ग तथा कनिष्ट अभियंता विकी को निगरानी के लिए लगाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 में पांच जगह होर्डिंग व बैनर के लिए निर्धारित की गई हैं जिनमें चौमा फाटक के निकट, सैक्टर 2 और सैक्टर 3 पालम विहार मार्केट, काटरपुरी सामुदायिक केंद्र के निकट, सैक्टर-23ए हुडा मार्केट तथा कृष्णा चौक शामिल हैं। वार्ड नंबर 3 में आठ स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें चिरंजीव भारती स्कूल पालम विहार के निकट, राम चौक सैक्टर 1 पालम विहार, व्यापार केंद्र, सैक्टर 22 मेन मार्केट, सैक्टर 23 मेन मार्केट, आईटीएम कॉलेज मेन रोड़, देवीलाल पार्क गेट तथा कम्युनिटी सैंटर के सामने चौमा गांव की मार्केंट शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि वार्ड 4 में 7 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिसमें पुलिस थाना के सामने, कृष्णा चौक डुंडाहेडा,  हनुमान चौक डुंडाहेड़ा, बांगला माहौला चौक, सैक्टर 22 सामुदायिक केंद्र के सामने, सैक्टर 22 रविंद्र ऑफिस के सामने तथा पुरानी दिल्ली रोड़ पर डुंडाहेड़ा कट शामिल हैं। वार्ड नंबर 5 में 8 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिसमें सुखराली कम्युनिटी सैंटर मेन रोड़, सुखराली गांव कम्युनिटी सैंटर मार्केट रोड़, ओल्ड दिल्ली रोड़ पर मारूति सुजुकी के सामने, ओल्ड दिल्ली रोड़ पर उद्योग विहार फेज-5 कट, शंकर चौक रोड़ पर उद्योग विहार फेज 5, पोस्ट ऑफिस उद्योग विहार, सैक्टर 17ए शांति सुपर स्टोर तथा पुलिस स्टेशन रिंग रोड़ शामिल हैं। वार्ड नंबर 6 में 14 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें महरौली रोड़ पर व्यापार सदन, सैक्टर 14 हुडा मार्केट की पार्किंग, सैक्टर 14 कम्युनिटी सैंटर, ओल्ड डीएलएफ मार्केट में जूस बार लाऊंज के निकट, बस अड्डे के नजदीक, सैक्टर 12 चौक पर लेक फोरेस्ट वाईन के नजदीक तथा सैक्टर 12ए एंट्री के सामने के स्थान शामिल हैं। इनके अलावा, ओल्ड दिल्ली रोड़ केवी स्कूल, अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्निचर के निकट, शमशान घाट के निकट मेन रोड़ पर, महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर के निकट, सुखराली कम्युनिटी सैंटर, इफ्को चौक तथा कैनाल कॉलोनी के स्थान भी चिन्ह्ति किए गए हैं। वार्ड 7 में 6 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्निचर के निकट, संजयग्राम में हनुमान मंदिर के पास, सीआरपीएफ चौक, राजीव नगर मेन एंट्री, राजीव नगर व संजयग्राम की डिवाईडिंग रोड़ (दिल्ली रोड़ साईड) तथा राजीव नगर व संजयग्राम की डिवाईडिंग रोड बस स्टैंड रोड़ साईड शामिल हैं।

वार्ड 8 में 7 स्थान चिन्ह्ति किए गए हैं जिनमें सैक्टर 12 चौक बस स्टैंड रोड़ साईड, सीआरपीएफ चौक, शीतला माता मंदिर टी प्वायंट, सिंह चौक, गुडग़ांव गांव का कम्युनिटी सैंटर, चिंतपूर्णी मंदिर के निकट तथा सैक्टर 4/7 चौक शामिल हैं। वार्ड नंबर 9 में 6 स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें शीतला माता मंदिर के दूसरी तरफ, कृष्णा चौक, भगत सिंह चौक सैक्टर 5, हुडा ग्राउंड सैक्टर 5, हुडा मार्केट तथा सैक्टर 5 व 6 का कम्युनिटी सैंटर शामिल हैं। वार्ड नंबर 10 में दो स्थान निर्धारित किए गए हैं जिनमें भीम नगर खेड़ी की मेन एंट्री पर दुर्गा स्वीट्स के नजदीक स्थित पंचायती भूमि तथा पंजिरी प्लांट शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 में भी तीन स्थान चिन्ह्ति किए गए हैं जिसमें दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे सूरतनगर फेज एक की मुख्य एंट्री, सुबाला चौक शिव मंदिर के सामने तथा राजेंद्रा पार्क की एंट्री पर बुस्टिंग स्टेशन शामिल हैं।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page