-28 अगस्त तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, प्रशासन हाई अलर्ट पर
-जिला प्रशासन ने निकाला $फलैग मार्च शांति बनाए रखने की अपील
झज्जर , सोनू धनखड़: पंचकूला सीबीआई कोर्ट में डेरा प्रमुख को दोषी करार देने उपरांत तत्काल जिलाधीश सोनल गोयल की अगुवाई में नागरिक प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने शांति की अपील करते हुए शहर में फलैग मार्च निकाला और नागरिकों से अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की । जिलाधीश ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रंबंध किए गए हैं। जिले के संवेदनशील स्थानों की विशेष सुरक्षा की गई है। डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में मुस्तैद रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना के निपटने के कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है , जिले में किसी भी नागरिक को कोई भी गैर कानूनी कार्य संज्ञान या नजर में आता है तो तुरंत इन फोन नंबर 01251-253117 व 253118 पर डायल कर सूचना या मदद ले सकते हैं।