चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीधे कोर्ट रूम ले जाया गया. उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस पंचकुला नहीं ले जाया गया बल्कि दूसरे रास्ते से कोर्ट के बेक गेट से सीधे कोर्ट रूम में प्रवेश कराया गया . वे अपने काफिले के साथ अम्बाला से आगे बढ़ते हुए चंडीगढ़ की सीमा में प्रवेश कर सीधे कोर्ट पहुंचे. उनके साथ सुरक्षा बलों की दर्जनों गाड़ियाँ थीं. हालाँकि डीजीपी संधू की ओर से कहा गया था कि राम रहीम के साथ केवाल दो गाड़ियों की अनुमाती है लेकिन मिडिया कर्मियों के अनुसार उनके काफिले में 200 से अधिक गाड़ियाँ मौजूद थीं.
इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए हाई कोर्ट ने विरोध जताने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने ऐसे लोगों के खिलाफ बल का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया है. मोबाइल और इंटरनेट पर प्रतिबन्ध तो लगाया ही गया था अब केबल सर्विस पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है