आजादी की लड़ाई भ्रष्टाचारियों से आजाद होने तक जारी रखें : सूर्य देव नखरौला

Font Size

आम आदमी पार्टी के सेक्टर 5, गुड़गांव स्थित कार्यालय में 71वां स्वतंत्रता दिवस 

जिला महिला अध्यक्ष मंजू सांखला व पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता सविता चावला ने

ध्वजारोहण किया

पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके परिवार के सदस्यों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां

गुरुग्राम, 15 अगस्त। आम आदमी पार्टी गुडगांव इकाई द्वारा 71वां स्वतंत्रता दिवस सेक्टर 5 गुड़गांव स्थित कार्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष मंजू सांखला व पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता सविता चावला ने ध्वजारोहण किया। 
पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गयीं. श्रीमती चावला के नेतृत्व में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया । इस अवसर पर जिला यूथ अध्यक्ष रुस्तम चौहान व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

पार्टी के स्टेट पदाधिकारी सचिन गौर ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे अनेक वीरों स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के बलिदान की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जिला मीडिया सह कोऑर्डिनेटर ओम कुमार ने बताया कि सभी धर्मो, समुदायों व सभी जातियों के लोगों ने अपना अदम्य साहस दिखाते हुए आजादी को प्राप्त किया है। आज पूरा देश उन वीरों के बलिदानों के प्रति नत मस्तक है।

जिला अध्यक्ष सूर्य देव नखरौला ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह विचार करना चाहिए कि आखिरकार हमें आजादी क्यों चाहिए थी ? क्योंकि विदेशी सरकारों ने हमारे अधिकारों को खत्म कर दिया था। हमारे साथ अत्याचार होते थे। प्रत्येक नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस करता था व हमें लूटा जाता था। यानी भ्रष्टाचार का स्तर हमारी सहनशक्ति से काफी ऊपर बढ़ चुका था इसलिए हमें अपने अधिकार वापस चाहिए थे, विदेशी हुकुमत द्वारा किए गए अत्याचारों से आजादी चाहिए थी, असुरक्षा से आजादी चाहिए थी और भ्रष्टाचार के द्वारा जो हमें लूटा जा रहा था उस भ्रष्टाचार से हमें आजादी चाहिए थी।

उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया, कुर्बानियां दी और शहीद भगत सिंह जैसे भारत मां के अनेक वीर सपूतों द्वारा दी गई कुर्बानियों की बदौलत आज हम आजाद हैं पर क्या हमें इन सभी दिक्कतों से वास्तव में आजादी मिल गई है? नहीं – आज, आजादी के 71 वर्ष पूरे हो जाने के बाद व हमारी अपनी चुनी हुई सरकार के रहते हुए भी हमारी बहन बेटियां असुरक्षित हैं और भ्रष्टाचार के द्वारा आज भी हमें लूटा जा रहा है. इसलिए हमें पूर्ण आजादी के लिए प्रयासरत रहना है।

आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें महंगाई से आजादी चाहिए, हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए। आज हमारे बच्चे सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी व लापरवाही के चलते मर जाते हैं। सरकारी स्कूलों में आज वैसी शिक्षा नहीं है जैसी हमारे शहीदों ने देश को आजाद कराते वक्त कल्पना की थी। हमें अपने वीर शहीदों के सपनों को साकार करना है और इन बुराइयों पर विजय पाने के लिए संघर्षरत रहना है।

सूर्य देव ने दिल्ली में आप सरकार के काम काज की चर्चा करते हुए दावा किया कि देश की राजधानी दिल्ली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना दिया गया है। दिल्ली में बिजली आधे रेट पर व पानी फ्री मिलता है। स्वास्थ सेवाओं में अद्भुत सुधार हुआ है। सरकारी अस्पतालों में सभी दवाइयाँ, सभी तरह की जांचें व सभी बड़े से बड़े ऑपरेशन हर नागरिक वो चाहे अमीर हो या गरीब के लिए सरकार द्वारा फ्री में कराये जाते है। यहां तक कि मरीज को ऑपरेशन कराने के लिए अगर 30 दिन के बाद की तारीख मिलती है तो मरीज अपना इलाज किसी भी अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पताल में करा सकते है और इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है।

महिलाओं की सुरक्षा की और लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए दिल्ली की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे और मार्शलों की तैनाती का दिल्ली में केजरीवाल सरकार का निर्णय यह सिद्ध करता है कि पूरे देश में दिल्ली सरकार के कार्यों को मॉडल मानकर लागू किया जाना चाहिए। आज सरकारी स्कूलों में वैसी शिक्षा नहीं है जैसी हमारे शहीदों का सपना था। शिक्षित नागरिक ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करते है। आपन नेता ने आह्वान किया कि हमें अपने वीर शहीदों के सपनों को साकार करना है और इन बुराइयों पर विजय पाने के लिए प्रयत्नशील रहना है। हमें आजादी की असली लड़ाई तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक हम पूर्ण रूप से भ्रष्टाचारियों से आजाद नहीं हो जाते। उनका कहना है कि आज देश को भ्रष्टाचार से, महंगाई से, गरीबी से आजादी चाहिए और प्रत्येक नागरिक को उच्च स्तर की शिक्षा सरकार द्वारा दी जाऐ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे देश का हर नागरिक उच्च स्तर की शिक्षा पा सके।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस आयोजन में सचिन गौर, मुकेश डागर, संदीप सिंह, ओम कुमार, मंजू सांखला, सविता चावला, अशोक वर्मा खेडकी, डॉक्टर देवनारायण, मनोज चौहान, मनमिंदर कुमार, महावीर वर्मा, उग्रा राम, बॉबी बनर्जी, विवेक सिंह, नित्यानंद सिन्हा, हरि किशन दहिया, दयानंद सिंधर, दीपक यादव, सरजीत राठी, मोनिका, शोभना, सतबीर, नरेश, बिशन, राजपाल, धनीराम, शिव कुमार, प्रशांत डागर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page