Font Size
: नफरत व आतंकवाद के खिलाफ अमन मार्च व जनसभा 13 अगस्त को
: अमन मार्च का आयोजक जमीयत उलमा हिंद होगा
: सभी पार्टी के नेताओं को दी जा रही है दावत: मौलाना याहया
यूनुस अलवी
पुन्हाना: देश में फैल रही नफरत व आतंकवाद के विरोध में आगामी 13 अगस्त को जमीयत उलमा-ए हिन्द द्वारा पुन्हाना में अमन मार्च का आयोजन किया जा रहा है। मेवात के कौने-कौन से अगल-अलग रास्तों से शुरू होने वाली अमन मार्च पुन्हाना की अनाजमंडी में पहुचेगी जहां सभी धर्मो के धर्म गुरू और सभी राजनेतिक पार्टियों के नेता इसमें शामिल होगें। वहीं अमन मार्च के बाद पुन्हाना में अमन जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जमीयत उलमा-ए हिन्द के चार राज्यों के सदर मौलाना याहया करीमी तिरवाड़ा ने पत्रकारों को दी।
मोलाना याहया करीमी ने बताया कि देश में फैल रही नफरत व आतंकवाद के खिलाफ अमन मार्च व जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को सुबह नौ बजे गांव इन्दाना, शिकरावा, पिनगवां, लुहींगाकलां व जमालगढ़ से अलग-अलग अमन यात्रााऐं शुरू होकर दस बजे तक पुन्हाना अनाजमंड़ी में इकट्ठा होंगी। जिसके बाद जनसभा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जनसभा व अमन मार्च के लिए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं व सभी धर्मो के प्रमुख लोगों को आमत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अमन मार्च व जनसभा में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।