देश की टॉप 25 महिलाओं में शामिल आईएएस सोनल गोयल झज्जर डीसी नियुक्त

Font Size

देश की टॉप 25 महिलाओं में शामिल आईएएस सोनल गोयल झज्जर डीसी नियुक्त 2

चार आईएएस अधिकारियों के तबादले

2008 बैच में 13वी रैंक प्राप्त करने वाली महिला आई ए एस

झज्जर , 11 अगस्त : सोनू धनखड़ :- हरियाणा सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं. इस आदेश के तहत अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने, योजना बनाने उन्हें प्रभावी तरीके से जमीनी हकीकत पर उतारने और देश की टॉप 25 महिलाओं में शामिल एक मशहूर आईएएस सोनल गोयल को झज्जर का डीसी नियुक्त किया गया है. टॉप 25 महिलाओं में शामिल सोनल गोयल एक मात्र आईएएस हैं, जबकि अन्य महिलायें दूसरे क्षेत्रों से हैं। इससे पूर्व श्रीमती गोयल फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त थी.

 

उल्लेखनीय है कि सोनल गोयल 2008 बैच की आईएएस हैं.  आई ए एस की परीक्षा में देशभर में 13वी रैंक पर रही गोयल ने बीकॉम ऑनर्स, सीएस (कंपनी सेक्रेटरी), एलएलबी और पब्लिक पॉलिसी में एम् ए की डिग्री हासिल की है। मूलत: हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली हैं इस महिला अधिकारी को दिल्ली यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी ,एम् ए में गोल्ड मेडल भी मिला है। इनके पति आदित्य यादव भी आईआरएस हैं और फिलहाल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इनके तीन साल की एक बेटी है।

झज्जर का पदभार संभालने से पहले त्रिपुरा की डीएम रह चुकी हैं

सोनल गोयल झज्जर का पदभार संभालने से पहले त्रिपुरा की डीएम रह चुकी हैं।  उनके बारे में यह कहा जाता है कि प्रशासनिक व विकास सम्बन्धी काम काज को लेकर लापरवाही उन्हें कतई पसंद नहीं है।  गोमती जिले में डीएम रहते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर काम करने के लिए इन्हें मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की तरफ से पुरस्कृत किया गया था.  डीएम के रूप में उनके प्रयास के कारन ही त्रिपुरा के गोमती जिले को टॉप फाइव जिलों में शामिल किया जाना संभव हुआ था।

 

नंदनी नाम का कैंपेन गोमती जिले में चलाया

डीएम रहते हुए उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर के उपन्यास में शामिल नंदनी नाम का कैंपेन गोमती जिले में चलाया था।  इस अभियान के अंतर्गत अपने ऑफिस में महिला कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष रूप से भी क्रेच खोलने की पहल की थी। इसमें बेटियों को विशेष सुविधाएं दी गईं थीं ।  इसके अलावा एक पार्क को गोद लेकर उसे डेवलप किया। इसमें बेटियों का अहम योगदान रहा। पीएनडीटी एक्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को अमल में लाने के लिए इन्होने पूरी ताकत झोंक दो थी.

नेशनल मनरेगा अवार्ड से भी नाबाजा गया

बताया जाता है कि सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए इन्हें अवार्ड भी मिल चुके है। साथ ही  मिनिस्ट्री ऑफ़ रूलर डेवलपमेंट भारत सरकार की तरफ से इन्हें नेशनल मनरेगा अवार्ड से भी नाबाजा गया  है। गोयल की अथक कोशिश का ही परिणाम था कि वहां आंगनवाड़ी सेंटर की दशा में आशातीत सुधार हुए और बच्चों की संख्या में भी वृद्धि हुई.

वूमेन ट्रांसफार्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2016 से भी सम्मानित

इन्हें वूमेन ट्रांसफार्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2016 से भी सम्मानित किया गया है. दिल्ली के तीनमूर्ति भवन में आयोजित वूमेन ट्रांसफार्मिंग इंडिया अवार्ड्स 2016 में सोनल गोयल भी  उन 25 बड़ी महिला शख्सियतों को शामिल थीं जिनमें आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर व  किरण मजूमदार जैसी हस्तियाँ को सम्मानित किया गया था.

You cannot copy content of this page