लोकतांत्रिक और सेक्‍युलर मूल्‍य खतरे में हैं : सोनिया गाँधी

Font Size

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोकसभा में विशेष चर्चा 

नई दिल्‍ली : भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोकसभा में आयोजित विशेष चर्चा में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भी विचार रखा. उन्होंने आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले वीरों को याद किया और देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर टिप्‍पणी की. उन्होंने कहा कि इस समय देश में नफरत और विभाजन का दौर चल रहा है.  लोकतांत्रिक मूल्‍य खतरें में हैं.

 

सोनिया गाँधी ने आगाह किया कि हमें आजादी की कुर्बानियों को याद रखना होगा.  इन्‍हें बचाने के लिए हम सबको काम करना होगा.

सोनिया गाँधी ने कहा कि भारत छोड़ो हमें याद दिलाता है कि हम संकीर्ण सोच वाला  देश नहीं बनने देंगे. आजादी की कुर्बानियां को हम याद रखें. उन्होंने यह कहते हुए कटाक्ष किया कि ऐसा लगता है कि सष्टि पर नफरत और विभाजन के बादल छा गए हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त कि लोकतांत्रिक और सेक्‍युलर मूल्‍य खतरे में पड़ते जा रहे हैं.

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत को संकीर्ण सोच का कैदी नहीं बनने देंगे. इस समय – देश में नफरत और विभाजन की राजनीति हो रही है. इसलिए दमनकारी शक्तियों से बचना होगा. उन्होंने वर्तमान हालत पर कहा कि कानून के राज पर गैरकानूनी शक्तियां हावी हो रही हैं.

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page