Font Size
विधायक द्वारा गोद लिए गांव में एक साल में दस करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव
पंचायत ने स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी कैमरा लगाने पर 40 लाख खर्च किए
यूनुस अलवी
मेवात : विधायक द्वारा गोद ली गई पिनगवां ग्राम पंचायत में विकास कराने को लेकर शुक्रवार को ग्राम सभा की बेठक आयोजित की गई। बेठक में पुन्हाना से विधायक रहीश खान, अधिकारी और गांव के प्रमुख लोग हुऐ शामिल हुऐ। इस वर्ष कस्बा पिनगवां में करीब 10 करोड के विकास कार्य कराने का सरपंच संजय सिंगला ने ग्राम सभा के सदस्यों के सामने 26 जनवरी तक पंचायत को वाई-फाई फ्री करने सहित दो दर्जन प्रस्ताव रखे गऐ जिसकी सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। विधायक ने कहा पिनगवां ग्राम पंचायत प्रदेश में एक नंबर की पंचायत बनाई जाऐगी
ग्राम पंचायत पिनगवां की ग्राम सभा की बेठक में सरपंच संजय सिंगला ने, कस्बे में झिमरावट रोड, तेड रोड पर सीवर बनाने, बाल्मीकि, हरिजन और कोहली समाज की चौपाल बनाने, 26 जनवरी से पहले कस्बा पिनगवां को वाई-फाई फ्री करने, जल्द ही पिनगवां मेें खड शिक्षा अधिकारी बेठाने, पिनगवां को तहसील को दर्जा दिलाने और काफी समय से कस्बे की 736 एकड पर गलत तरीके से वन विभाग की चली आ रही गिरदावरी को बदलवाने, कस्बे की फिरनी पर स्ट्रीट लाईट और सीसी टीवी कैमरा लगान, पिनगवां को बिजली विभाग का ब्लोक बनाने, पिनगवां में सीएम द्वारा मंजूर किऐ गऐ बाईपास को शीघ्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस मौके पर युवा सरपंच संजय सिंगला ने कहा कि पंचायत ने अपने दम पर काफी काम किया है। अब तक उनकी पंचायत शैचमुक्त हो चुकी है। सफाई के कर्मचारी बढाऐ गऐं हैं तथा पंचायत ने कूडा उठाने के लिए अपना ट्रेक्टर खरीदा है। ढाणा रोड से झिमरावट रोउ तक सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाईट तथा कस्बे के अंदर बिजली के बडे टावर लगाऐ गऐ हैं। जिनपर पंचायत ने करीब 40 लाख रूपये खर्च किया है। पिनगवां के विकास पर करीब 10 करोड रूपये से विकास कार्यकराने के लिऐ ग्राम सभा में योजना बनाई गई है।
हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव पुन्हाना से विधायक रहीश खान ने कहा कि पिनगवां को उसने गोद दिया है। सरकार की योजना के अनुसार दो करोड तो हर साल खर्च किऐ ही जाएंगें इसके अलावा पंचायत ने जो भी ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किऐ हैं उन सभी को सीएम से मंजूर कराया जाऐगा। विधायक ने कहा कि सीएम ने पुन्हाना के विकास पर करीब 500 करोड रूपये खर्च किऐ हैं। सीएम मेवात का विकास चहाते हैं। पुन्हाना के लिऐ उन्होने जो भी सीएम से मांगा वह सीएम ने दिया है।
इस मौके पर जिला पार्षद जान मोहम्मद, निगरानी कमेठी के चेयरमैन धर्मेद्र सोनी, मेवात डव्लपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला, जसवंत गोयल, बिल्लू सरपंच, कल्लू सरपंच, सरफूदीन कुरैशी, मंजूर एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग, जिला प्लानिंग ऑफिसर सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
भरी ग्राम सभा की बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग की हुई किरकिरी
ग्राम पंचायत पिनगवां की आयोजित की गई ग्राम सभा की बेठक में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मंजूर खान सहित काफी अधिकारी शामिल हुऐ। इस मौके पर सरपंच ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर विधायक के सामने की आरोप लगाया कि उनके कस्बा को प्रयाप्त पीने का पानी नहीं मिल रहा है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने पर वो सुनवाई नहीं करते। कस्बे में बहुत से ऐसे महोल्ले हैं जहां काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल रहा है।