बिजली के ट्रांसफार्मर को न बदलने से गुस्साएं लोगों ने किया रोड जाम

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात:उपमंडल के गांव ठेक के लोगों ने 15 दिन से फूंके पडे बिजली के ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से नाराज होकर वह्स्पतिवार सुबह पुन्हाना-जुरेहडा रोड जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पाकर डीएसपी ओम प्रकाश, भरत लाल व समसूद्ीन एसआई को साथ लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों को किसी तरह से समझाते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदलवाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
 
 
प्रदर्शन का नेतृत्व अशरफ एडवोकेट सहित अकबर, रशीद पूर्व सरपंच, मुबीन, अलीम, रहीश, युसुफ, शहीद ने बताया कि उनके गांव में करीब 15 दिन से बिजली का ट्रांसफार्मर फूंक गया था। जिसको बदलवाने के उन्होंने बिजली निगम के एक्सइएन से लेकर एसडीओ को शिकायत दी थी, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे गर्मी के इस मौसम में बिना बिजली के घरों की छतों पर रात गुजारनी पड रही थी। वहीं रात होते ही गांव में अधेरा छा जाता था। इसके साथ ही बिजली  न मिल पाने से गांव में पानी की भी भारी समस्या बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में लाइनमैन ने 5000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसको पूरी न कर पाने के चलते जानबुझ कर ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा था। जिससे मजबूर होकर आज हमें रोड को जाम कर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कराना पडा।

You cannot copy content of this page