ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2017 से
अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2017
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2017
चंडीगढ़। हरियाणा के कई विभागों में 302 पदों के लिए भर्तियां शुरू – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में 302 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2017 से किए जा सकेंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2017 है तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2017 है।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा महाधिवक्ता विभाग में रेस्टोरर के दो पद, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में जूनियर विश£ेशक सहायक के 6 पद, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में लेखाकार का एक पद, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 40 पद, जूनियर इंजीनियर (होर्टिकल्चर) के चार पद, ट्रेसर के दो पद, सर्वेयर के तीन पद, सहायक फायर स्टेशन अधिकारी के चार पद, फायरमैन के 55 पद, जूनियर लाइब्रेरियन का एक पद, सीवर इंजन ऑपरेटर के दो पद, रोड इन्स्पेक्टर के चार पद, टेलीफोन ऑपरेटर का एक पद, रोड रोलर ड्राइवर का एक पद, होर्टिकल्चर इस्पेक्टर के दो पद, वाटर मीटर मकेनिक का एक पद, मीटर रीडर के सात पद, सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर के 9 पद, सेनेटरी इन्स्पैक्टर के 10 पद और सहायक आर्किटैक्ट का एक पद शामिल है।
ये भी हैं पद
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सहायक अनुसंधान अधिकारी का एक पद, लैंड रिकार्ड विभाग में पटवारी के 29 पद, लोक निर्माण विभाग में अनुसंधान सहायक के चार पद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में ट्रेसर के दो पद, सहायक ड्राफ्टसमैन के दो पद, आर्किटैक्चरल सहायक का एक पद, जूनियर ड्राफ्टसमैन के दो पद, जूनियर इंजीनियर, सिविल के 61 पद, जूनियर इंजीनियर, होर्टिकल्चर के 12 पद, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल के 11 पद, सहायक ड्राफ्टसमैन के 11 पद, मत्स्यपालन विभाग में सेल्समैन का एक पद और वन विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के चार पद शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है।