लोगों में खौफ
अजमेर : राजस्थान में लगातार लड़कियों और महिलाओं के बाल काटने की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में खौफ बैठ गया. उन्हें ऐसा लग रहा कि कहीं कोई भूत जैसी चीज तो बाल नहीं काट रही है. हालांकि इसको लेकर लोग केवल अंधविश्वास ही मान रहे हैं.
ताजा मामला अजमेर जिले के किशनगढ़ में शनिवार शाम देखने को मिला, जहां रहस्यमयी तरीके से एक महिला के बाल कटने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का सा माहौल हो गया. पीड़ित महिला के हाथ पर त्रिशूल भी बन गया हालांकि उसे धो दिया गया.
मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद महिला बेसुध सी हो गई. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार मालियों की ढाणी स्थित जगदंबा स्कूल के पास कमल टेलर का मकान है. कमल की पत्नी चंदा टेलर (35) शाम साढ़े सात बजे घर में ही बने बाथरूम में नहाने जा रही थी. जैसी ही वह बाथरूम की तरफ गई इसी बीच किसी ने चंदा की चोटी जोर से खींची. इस घटना से घबराई चंदा अचानक बेसुध हो गई. उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो महिला के बाल कटे हुए मिले.
महिला के बालों के गुच्छे जमीन पर पड़े देख परिवार के सदस्य हैरान रह गए. होश में आने पर महिला घबरा गई. उसके हाथ में त्रिशूल भी बना हुआ दिखा, लेकिन उसे परिवार के लोगों ने तुरंत धो दिया. घटना का पता चलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मोहल्लेवालों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी.
मालूम हो कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को रहस्यमयी ढंग से बाल काटे जाने की घटना सामने आ रही है, लेकिन इन घटना से महिलाओं में दहशत का माहौल है. जानकारों की मानें तो ये कोई गिरोह दहशत फैला रहा है, तो कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं.