श्यामसुंदर शर्मा बने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

Font Size

जयपुर :  राजस्थान लोक सेवा आयोग के 32वें अध्यक्ष के रुप में राज्य सरकार ने आयोग के सदस्य श्यामसुंदर शर्मा की नियुक्ति की है.
राज्यपाल के आदेश के बाद शर्मा ने आज शाम अध्यक्ष पद पर अपना पदभार संभाल लिया है. शर्मा को आयोग के सदस्यों, सचिव, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी.

इससे पहले शर्मा बतौर आयोग सदस्य 30 जनवरी 2016 से अपना काम कर रहे थे. आयोग के निर्वतमान अध्यक्ष ललित के पंवार सोमवार को ही अपना कार्यकाल समाप्त कर चुके थे, जिसके बाद सरकार ने शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी है. शर्मा मूलत झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं और पैशे से अधिवक्ता हैं. 29 सिंतबर 1955 को जन्मे शर्मा का अध्यक्षीय कार्यकाल बेहद छोटा होगा और वे आयोग के अध्यक्ष के रुप में ढाई महीने रहेंगे.

आरपीएससी संविधान के मुताबिक अध्यक्ष का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से 6 साल या 62 वर्ष की आयुसीमा जो भी पहले हो, तक ही तय होता है. लिहाजा, शर्मा के पास कम समय में चुनौतियां ज्यादा हैं. शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं में आयोग की साख को बरकरार रखने के साथ ही पारदर्शिता बनाए रखते हुए टीम वर्क के रुम में काम करने को बताया

You cannot copy content of this page