इस्लामाबाद, 6 जुलाई : मिडिया की ख़बरों के अनुसार पाकिस्तान ने गुरुवार को कुछ देशों द्वारा भारत को आधुनिक हथियारों की कथित बिक्री पर चिंता जताई और इससे क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को बिगाड़ने की आशंका व्यक्त की . विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर बल दिया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगा जिसे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के प्रति अपने कदमों और नीतियों का निष्पक्ष तरीके से आकलन करना चाहिए.’ उन्होंने ये टिप्पणियां इन खबरों के बीच की कि अमेरिका ने भारत को ‘गाडर्यिन’ ड्रोन की ब्रिकी की मंजूरी दी है.
जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर संजीदा है जिसका हर कीमत पर संरक्षण होगा. उन्होंने पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क की उपस्थिति के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि यह केवल ‘शब्दाडम्बर’ और उसके देश को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास है. उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के कई कमांडरों की मौत साफ संकेत देती है कि समूह का अफगानिस्तान में आधार है, और यह पाकिस्तान से संचालित नहीं हो रहा है.’
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय बलों द्वारा कश्मीर में रसायनिक एजेंट वाले विस्फोटक का प्रयोग करने की खबरें हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेषकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इन खबरों की जांच शुरू करने का आहवान करते हैं.’