Font Size
शमीम अहमद साकरस के लिए ब्लॉक समिति का मेम्बर बनना परेशानी का सबब लेकर आया
यूनुस अलवी
पुन्हाना: शमीम अहमद साकरस को ब्लॉक समिति का मेम्बर बनना मुसीबत बन गया है। उनके विरोधी अपनी हार को पचा नहीं पा रहे। रंजिश के चलते उनके विरोधियों ने जहां शमीम के घर पर पथराव किया है वहीं उनके परिवार के लोगों का विरोधियों ने अपनी तरफ आने-जाने पर रोक लगा दी है। ब्लोक समिति सदस्य शमीम ने इस बाबत फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत दे दी है। शमीम और आरिफ के बीच पंचायत समिति के चुनाव का मुकाबला था। गत 29 जून को चुनाव कराऐ गये थे। जिसमें शमीम को 1154 और आरिफ को 1125 वोट मिले थे। वसीम ने कडे मुकाबले में आरिफ को मात्र 29 वोटों से हराकर फिरोजपुर झिरका ब्लोक समिति के वार्ड नंबर 21 का चुनाव जीता।
शमीम ने बताया कि उनके विरोधी आरिफ आदि अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। जीतने के दूसरे दिन ही उनके परिवार पर पत्थरों से हमला बोल दिया जिसमें कई लोगों को चोट लगी है। उन्होने कहा गांव का मामला है एक दो दिन में ठीक हो जाऐगा। लेकिन अब आरोपियों ने उनका आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ?
फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल गई है। मामले की तफसीस के लिये पुलिस गांव में भेजी हुई है। जांच के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाऐगी।