Font Size
टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों द्वारा बवाल करने का मामला
खेडक़ीदौला के 31 गांवो को टोल से नि:शुल्क गुजरने के लिए टैग वितरित : एस. रघुरमन
5 जुलाई से सभी गांवों में जागरूकता शिविर लगाएगी कम्पनी
गुरुग्राम, 30 जून। गुरुग्राम में खेडक़ीदौला टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों द्वारा बवाल करने को लेकर आज मिलेनियम सिटी एक्सप्रैस-वे प्राइवेट लिमिटेड(एमसीईपीएल) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
एमसीईपीएल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को अवगत करवाया कि खेडक़ीदौला टोल प्लाजा से रोजाना करीब 80 हज़ार वाहन गुजरते है जिसमें से करीब 10 प्रतिशत वाहन मालिकों द्वारा टोल दिए जाने को लेकर बवाल किया जाता है परिणामस्वरूप वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होती है। एमसीईपीएल के सीईओ एस. रघुरमन ने एसडीएम को बताया कि कंपनी द्वारा खेडक़ीदौला के 31 गांवो को टोल से नि:शुल्क गुजरने के लिए टैग वितरित किए गए है लेकिन इसके बावजूद भी लोग टोल देते समय वहां बवाल करते है जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि एमसीईपीएल द्वारा जिन 31 गांवो को टोल में छूट दी गई है वहां पर जागरूकता शिविर लगाएं और वहां रहने वाले स्थानीय निवासियों की गाडिय़ों के टैग दिए जाए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के आधार पर ग्रामीणों की टोल से गुजरने वाली गाडिय़ों का डाटा तैयार किया जाए ताकि इस डाटा को भविष्य में इस्तेमाल किया जा सके। एसडीएम ने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति वहां पर टोल देने को लेकर बवाल करता है तो उसे कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एमसीईपीएल के सीईओ एस. रघुरमन ने एसडीएम से कहा कि कंपनी के प्रतिनिधि 5 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से सभी गांवो में जाएंगे और वहां पर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।
जिन 31 गांवों में कंपनी द्वारा जागरूकता शिविर लगाया जाएगा उनमें बादशाहपुर, बामड़ौली, बाडग़ुर्जर, बांसहरिया, बासकुसला, बेगमपुर खटोला, बिस्सर, दरबारीपुर, ढाणा, फाजिलपुर, हसनपुर, कासन, खांडसा, खेडक़ीदौला, खोह, कोटा, मानेसर, महोम्मदपुर झाड़सा, नाहरपुर, नाहरपुर रूपा, नाखड़ौला, नरसिंहपुर, नौरंगपुर, नवादा, नूरपुर, पालड़ा, रामपुरा, सकतपुर, शिकोहपुर, सिही तथा सिकंदरपुर बढहा शामिल है।
हाईवे पर जलभराव या ट्रैफिक जाम होने पर टोल फ्री नंबर 8800092031 पर करें संपर्क-
एमसीईपीएल के सीईओ एस. रघुरमन ने बताया कि यदि दिल्ली के रावतुलाराम मार्ग से लेकर गुरुग्राम के खेडक़ीदौला टोल प्लाजा तक यदि किसी सडक़ पर ट्रैफिक जाम होता है तो खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम के नंबर 8800092031 पर इसकी सूचना दी जा सकती है। इस नंबर पर तैनात कर्मी तुरंत हरकत में आते है और ट्रैफिक जाम को खुलवाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास तीन एंबुलेंस, 2 पैट्रोलिंग व्हीकल, 10 पानी निकासी के पंप व 3 के्रन आदि की सुविधाएं है। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो वे उसे भी तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
खेडक़ीदौला टोल के आस-पास पौधारोपण कर बनाया जाएगा आकर्षक व सुंदर
बैठक में एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने एमसीईपीएल के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण में भी अहम् योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कंपनी के पदाधिकारी खेडक़ीदौला के आस-पास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग दें। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें एक हज़ार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।