नए मतदाताओं को भी मिले निगम चुनाव मेें मताधिकार : मंगत राम

Font Size

भाजपा नेता ने वोटर लिस्ट में खामियों को किया उजागर 

निगम चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट में सभी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की मांग 

एक ही परिवार के दो सदस्यों के नाम अलग- अलग मतदान केन्द्रों पर 

कुछ मतदाताओं के नाम व पता भी गलत अंकित 

वोटर लिस्ट व बूथ के गठन में भौगोलिक आधार को ध्यान में नहीं रखा गया 

गुडग़ांव, 30 जून: गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने के बावजूद  उन सभी मतदाताओं के नाम नगर निगम क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं जोड़े गए हैं। उनकी आशंका है कि जिला प्रशासन व चुनाव कार्यालय के इस निर्णय से नए मतदाता नगर निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जिला उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम प्रशासन से भी मांग की है कि नगर निगम चुनाव की दृष्टि से प्रकाशित किये जा रहे वोटर लिस्ट में इस वर्ष बनाए गए सभी वार्डों के सभी नए नए मतदाताओं के नाम को शामिल किये जाएँ अन्यथा बड़ी संख्या में पंजीकृत हुए मतदाता नगर  निगम चुनाव में अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जायेंगे.

उन्होंने ध्यान दिलाया कि एक तरफ निर्वाचन आयोग सभी आधुनिक से आधुनिक तरीके एक-एक मतदाताओं तक पहुँचने व उन्हें मतदाता सूचि में पंजीकृत करने को अपना रहे हैं. यहाँ तक की एक दिन पूर्व अब फेसबुक के माध्यम से भी मतादातों को जागरूक करने के लिए गठबंधन कर आयोग की ओर से देशव्यापी अभियान छेड़ा गया है. अगर ऐसे मतदाता जो पंजीकृत होकर भी अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे तो यह कदम उन्हें निरुत्साहित करने वाला होगा जबकि निर्वाचन आयोग की कोशिशों पर पानी फेरने वाला भी साबित होगा . श्री बागड़ी ने कहा है कि यह जरूरी है कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही जिला चुनाव अधिकारी को इस सम्बन्ध में व्यवहारिक निर्णय लेना चाहिए.

बागड़ी ने यह भी कहा है कि मतदाता सूची में अन्य त्रुटियाँ भी हैं। उनके अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम एरिया में बनाए गए बूथ के अनुसार नहीं है। देखने में यह भी आया है कि एक ही परिवार के एक मतदाता का नाम किसी बूथ पर तो दूसरे सदस्य का नाम किसी और बूथ में डाल दिया गया है. कई मतदाताओं के नाम उनके एरिया के बूथों की बजाय किसी अन्य बूथों में डाल दिए गए हैं। इससे वोटर लिस्ट व बूथ के गठन का भौगोलिक आधार धूमिल होता दिखता है. इन खामियों के कारण लोगों को सम्बंधित बूथों तक पहुंचें में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.  उन मतदाताओं को बूथ परिवर्तित कराने के लिए मतदाता सूची प्राप्त करने में परेशानी हो रही है।

दूसरी तरफ कुछ मतदाताओं के नाम और पता भी गलत अंकित किए गए हैं उन्हें भी सुधार कराने में परेशानी हो रही है। भाजपा नेता का कहना है कि इन तमाम खामियों में सुधार के बाद ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना चाहिए। बागड़ी ने जिला उपायुक्त डा. हरदीप सिंह और निगमायुक्त वी उमांकर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया है जनहित में मतदाता सूची में व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए नए मतदाताओं के नाम सूची के अंतिम प्रकाशन से पूर्व अवश्य जोड़ दिए जाएं ।

बागड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सर्वाधिक फोकस देश व प्रदेश के युवाओं को देश के विकास एवं लोकतान्त्रिक व्यवस्था से जोड़ने पर रहता है. इसलिए हमारे हर कदम उनके सपने को साकार करने के लिए होने चाहिए. इस वर्ष बने नये मतदाताओं में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है. उनका कहना है कि युवा मतदाता मत डालने के अधिकार को पाकर उत्साहित हैं और  हमारा मानना है कि गुरुग्राम में रह रहे सभी मतदाताओं को निगम चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त होना चाहिए .  

 

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page