Font Size
हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ इकाई मेवात का ऐलान
यूनुस अलवी
मेवात: बुधवार जिला नूह में हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ इकाई मेवात ने नीति आयोग की नीतियों के विरोध तथा हरियाणा सरकार के एएचएम कर्मियों की जायज मांगो के प्रति उदासीन रवैये के विरोध में आज काली पट्टियां बाँधकर रोष प्रकट किया । यहा ये भी बताते चले की ये रोष केवल मेवात में नहीं हो रहा बल्कि हरियाणा क सभी जिलों के साथ साथ जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उ0प्रदेश, म0प्रदेश, ओडिसा, केरल तथा अन्य सभी राज्यो में भी किया जा रहा है । हरियाणा में इस विरोध का सञ्चालन प्रदेश अध्यक्ष रेहान रज़ा, संचार सचिव हरी राज, महासचिव विक्रम सोनी, पुष्कर दहिया, रमेश कुमार, ओमपाल तथा अन्य सक्रिय कर्मियों ने किया । रेहान रज़ा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि या तो वह कर्मचारी विरोधी नीति बनाने तथा उनके शोषण से बाज आ जाये अन्यथा अबकी बार सरकार को एन एच एम के राष्ट्रीय स्तर के विरोध का सामना करना पड़ेगा इस बार कर्मचारी राष्ट्रीय स्तर पर सांकेतिक तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते है ।
संचार सचिव हरी राज ने सरकार से अनुरोध किया कि वह कर्मचारियों से टकराव का रास्ता छोड़े तथा उनके जायज हको को शीघ्र ही देने की कृपा करे अन्यथा सरकार को इस सबके लिए कर्मचारियों के भरी विरोध का सामना करना पड़ेगा तथा इसके नतीजे भी गंभीर तथा सरकार के लिए कतई अच्छे नहीं होंगे ।
इसके साथ ही अब ठ्ठद्धद्व कर्मी अपनी इस लड़ाई को प्रदेश स्तर से बढाकर राष्ट्रीय स्तर पर करने का मन बना रहे है इसी कड़ी में पूरे देश के ठ्ठद्धद्व प्रतिनिधे जल्दी ही एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मलेन करने की तैयारी कर रहे है । इस संबंध में उन्होंने विभिन्न प्रदेशों के संघटन अध्यक्षो से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।