अलगाववादियों की अपील को ठुकराया
श्रीनगर : कश्मीर के युवाओं ने अलगाववादियों की ओर से की गई आंदोलन की अपील को अब अनसुना करना शुरू कर दिया है. तकरीबन 500 कश्मीरी युवा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना की एक भर्ती रैली में शामिल हुए और 12 हजार युवकों ने भरती में शामिल होने के लिए स्वयं को रजिस्टर्ड किया है. बताया जाता है कि कश्मीर का यह जिला पिछली दिनों हुई घटनाओं से सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से एक है।
सेना के एक अधिकारी का कहना है कि 500 से ज्यादा कश्मीरी युवाओं ने बुधवार को भर्ती रैली में भाग लिया जो अनंतनाग हाई ग्राउंड्स में आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में भर्ती रैलियां आगामी 25 सितंबर तक जारी रहेंगी।
अधिकारी ने दावा किया है कि समूचे कश्मीर से 12 हजार से अधिक युवकों ने भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है।