मैदान छोड़कर भागे सिद्धू : बादल

Font Size

चंडीगढ़ : पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस दोनों ने पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पर मुकाबले से भागने अक आरोप लगाया है. दोनों पार्टियों की ओर से कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का उनका फैसला यह दर्शता है कि सिधू ने मैदान छोड़ दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने तरण तारण जिले के खडूर साहिब में कहा कि अब सिद्धू को अपनी हैसियत समझ आ गई. पार्टी मां की तरह होती है, उसे धोखा देना अपनी मां को धोखा देन है । बादल ने कहा कि सिद्धू ने यह अच्छी तरह समझ लिया कि लोगों का उसे समर्थन नहीं मिलने वाला है.
दूसरी तरफ प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सिद्धू जो चाहते हैं उन्हें करने दें । उसके पार्टी बनाने या न बनाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा ?
इधर पंजाब कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सवाल किया, सिद्धू यहां किस लिए आए थे, क्या उनमें चुनाव लड़ने की भी हिम्मत नहीं बची ?’ उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता है कि लोग उन्हें धुल छठा देंगे इसलिए ही वे मुकाबला छोड़कर भाग गए ।

You cannot copy content of this page