झज्जर, 30 मई: सोनू धनखड़: जिला उद्यान विभाग की ओर से खंड झज्जर के खातीवास गांव में मंगलवार को किसानों के लिए एक दिवसीय फार्म ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डा रविंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प में किसानों को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर वन ड्रॉप-मोर क्रॉप, एससीएसपी,आरकेवीआई, एमआईडीएच,फसल विविधिकरण सहित सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ अहलावत ने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई के पानी कमी को देखते हुए किसानों को टपका सिंचाई प्रणाली को अपनाना चाहिए। इसके लिए किसान भाई विभाग से जानकारी लें, सरकार की ओर से भी टपका सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर अनुदान दिया जाता है। उन्होने कहा कि झज्जर जिला देश की राजधानी से सटा हुआ है, किसानों को फल, फूल व सब्जी बेचने में कोई भी परेशानी नहीं आती। दाम भी अच्छे मिलते हैं। सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए झज्जर जिले को विशेष महत्व दिया है।
टे्रनिंग शिविर में उद्यान विकास अधिकारी डा मुरारी लाल, डा जोगेंद्र घनघस किसानों को अच्छे फसल उत्पाद के सरल तरीके समझाए और कम लागत की खेती को अपनाकर ज्यादा पैदावार वाली फसलों की खेती करने का आहवान किया।