Font Size
चण्डीगढ़, 21 मई : भारतीय सेना की सेना शिक्षा कोर में हवलदार अनुदेशक भर्ती के लिए विज्ञान तथा कला संकाय में योग्य पुरूष अभ्यार्थियों से आवेदन आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुकी है। भर्ती के सभी इच्छुक उम्मीदवारों का अपना नाम आर्मी वेब साईट 222.द्भशद्बठ्ठद्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डह्म्द्व4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना अनिवार्य है। अभ्यार्थियो की आयु एक अक्टूबर 2017 को 20 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेना कार्यालय, रेवाडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना की वेब साइट 222.द्भशद्बठ्ठद्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डह्म्द्व4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ में ऑन लाइन रेजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2017 है।