हरियाणा की 25 पर्वतारोही लड़कियां फ्रेंडशिप पीक के लिए रवाना

Font Size

सीएम मनोहर लाल ने किया झण्डा देकर रवाना

मनाली क्षेत्र में पडऩे वाली मित्रता शिखर 5289 मीटर पर करेंगी चढ़ाई 

हरियाणा की 25 पर्वतारोही लड़कियां फ्रेंडशिप पीक के लिए रवाना 2

चंडीगढ़, 18 मई :  हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां सरकारी स्कूलों की लड़कियों को पर्वतारोही जैसी साहसिक खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है। इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने 25 लड़कियों के एक साहसिक दल को आज चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी निवास से मनाली क्षेत्र में पडऩे वाली मित्रता शिखर (फ्रेंडशिप पीक)- 5289 मीटर के लिए अभियान का झण्डा देकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैनिक स्कूल कुंजपूरा, करनाल के प्राचार्य कर्नल वाई.एस. परमार के इस साहसिक कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया और सभी लड़कियों को इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने लड़कियों से कुछ अनुभव भी साझें किए जब उन्होंने इस अभियान के लिए चयन के बारे पूछा तो जानकारी दी गई कि या तो लड़कियों का राष्टï्रीय खेलों में प्रतिभागी होना चाहिए या मैट्रिक में किसी विषय में 100 से 100 अंक प्राप्त किये हो। उन्होंने कहा कि काश उनके स्कूल के समय भी यह कार्यक्रम होता तो वे भी इसका हिस्सा बन सकते थे क्योंकि वर्ष 1968 में उन्होंने आठवीं कक्षा में गणित में 100 से 100 अंक प्राप्त किए थे। जब एक लडक़ी ने स्कूल के समय मुख्यमंत्री से उनके लोकप्रिय खेलों के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि बचपन में वे कबड्डïी व कुश्ती जैसे ग्रामीण आंचल के खेल खेला करते थे, स्कूल के समय वे वैडमिंडन व साइकलिंग के अच्छे खिलाड़ी थे तथा अन्तर स्कूली प्रतियोगिताओं के विजेता भी रहे, संघ के प्रचारक के रूप में भी योगा व साइकलिंग उनके दिनचर्या के हिस्से थे। हरिद्वार तक उन्होंने कई बार साइकिल से यात्राएं की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप में से कई लड़किया पहली बार पहाड़ों पर बर्फ देखेंगी, बर्फ पर खेलने का अलग ही आनंद होता है। पहाड़ों पर दूर-दर तक प्राकृतिक दृृश्य व बर्फ का नजारा देखने को मिलता है। लड़कियों के जज्बे व उत्साह से गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, बेटी खिलाओ के बाद अब बेटी पहाड़ पर चढाओ की ओर बढ़ा है।
सैनिक स्कूल कुंजपूरा, करनाल के प्राचार्य कर्नल वाई.एस. परमार ने मुख्यमंत्री को दल के रूट व ठहराव के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 मई से आरम्भ हुआ यह अभियान 3 जून, 2017 को चंडीगढ़ वापिस लौटेेगा।
हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों की कड़ी में आयोजित किये जा रहे इस पर्वतारोही साहसिक दल ने भाग ले रही कुल 25 लड़कियों में हर जिले से एक राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की लड़कियों का चयन किया गया तथा तीन लड़किया सैनिक स्कूल, कूंजपुरा की भी शामिल है। इनमें राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,दुराना, अम्बाला की कुमारी भावना, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, भिवानी की जयंती बाई, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,चिडिय़ा, चरखी-दादरी की कुमारी कविता, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सराय खवाजा फरीदाबाद की कुमारी वर्षा, आरोही मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सरवरपूर, फतेहाबाद की चंचल रानी, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,खांडेवाला गुरुग्राम की शीतल, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नारनौंद की शीतल, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मदाना कला, झज्जर की ज्योति, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी जीन्द की पूजा, आरोही मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, ग्योंग कैथल की ममता, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कुंजपूरा करनाल की शिल्पा व ज्योति, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शाहबाद कुरूक्षेत्र की रेणू, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय महेन्द्रगढ़ की रश्मि, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, इंद्री मेवात की सपना, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल की गुडी, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-7 पंचकूला की मोनिका, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन पानीपत की अणु वर्मा, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नांगल पठानी, रेवाड़ी की सुषमा, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, रोहतक की प्रियंका, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सिरसा की नेहा शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी यमुनानगर की मुस्कान शामिल हैं तथा इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल कुंजपूरा की शहज, सविता व लक्ष्मी भी इस अभियान दल में शाामिल है।
सैनिक स्कूल कुंजपूरा के तत्वाधान में आयोजित अभियान दल के साथ आरोही मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, ग्योंग कैथल की पीजीटी डॉ. जसवीर कौर, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी की पीजीटी सुनीता कुमारी तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय,शाहबाद, कुरूक्षेत्र की पीजीटी सुनिता कपूर मार्गदर्शक अध्यापक के रुप में जा रही हैं ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ राजीव रत्तन, कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार के अलावा सैनिक स्कूल कुजंपुरा व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page