चंडीगढ़, 18 मई : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक ने आज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश 2017 के प्रवेश पोर्टल का शुभारंभ किया है और इस प्रवेश पोर्टल के तहत विश्वविद्यालय समेत कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, सीडीएलयू, सिरसा, बीबीएलयू, भिवानी, सीआरएसयू, जींद, आईजीयू, मीरपुर, रेवाड़ी, बीपीएसएमवी, खानपुर कलां विश्वविद्यालयों में भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान तथा औषध विज्ञान से संबंधित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देेते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया: ऑनलाइन रहेगी। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून है। उन्होंने कहा कि डीडीई भवन में इस ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। हेल्प डेस्क दूरभाष नंबर- 01262-393325/393326 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हुआ जा सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीयकृत प्रवेश 2017 प्रवेश पुस्तिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश पुस्तिका की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय प्रकाशन प्रकोष्ठ में 22 मई से उपलब्ध होंगी।
एम् डी यू ने की केन्द्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश 2017 का प्रवेश पोर्टल लांच
Font Size