परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रीवैंस मीटिंग में सुनी एक दर्जन शिकायतें

Font Size

मौके पर किया शिकायतों का निपटारा 

यूनुस अलवी

 
नंह 15 मई: सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की। बेठक के एजेंडे में कुल 21 शिकायतों को  शामिल किया गया। सीएम विडों से संबंधित पांच शिकायत भी रखी गई थी। अधिक्तर शिकायतों का मौके पर ही निपटरा किया गया। कई शिकायतों की जांच के आदेश दिये गया। 
 
    घासेड़ा गांव के मुस्ताक पुत्र ईसाक की शिकायत थी कि उनके गांव में कुछ शरारती तत्व गौ- तस्करी व गौ-कशी करते है। जिनके खिलाफ कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वो शिकायत कर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्यवाही अमल में लाए।
 
इसी प्रकार अगली शिकायत मकसूद पुत्र नसरुददीन निवासी फिरोजपुर-झिरका की शिकायत थी कि मेरी पत्नी द्वारा बलात्कार का मुकदमा वापस न लेने और पैसा लेकर समझोता न करने की वजह से मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी की मार पीटाई और जान से मारने की धमकी देने बावत दोषियों पर उचित धारों में मुकदमा दर्ज करने व न्याय दिलाने के संबध में अपील की। जिस पर मंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि इस मामले में दोबारा जांच कर दोषियों को पकड़ा जाए। 
 
   शिकायत मुबीन पुत्र कमाल निवासी मरोड़ा की शिकायत बुल्ला से है। प्रार्थी की शिकायत थी कि उसका लड़का दोषियांन लड़के के साथ कंचो से लडके को बुला के खेल रहा था। दोषी ने उसके लड़के को थप्पड मार दिया। इसी बात को लेकर रामजान पुत्र मुस्ताक याकूब पुत्र रमजान राहिल  पत्नी रमजान और स्कूल के पास बैठा जुबैर पुत्र कमरुद्दीन आदि ने मिलकर रमजान ने मेरे लड़के को मारा। इस मामले में दोबारा जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए। 
 
   बीएएमएस डॉक्टरों की शिकायत निम्र पदों पर न्याय दिलाने बारे। प्राथीयों का कहना है कि रिर्टन टेस्ट तथा इंटरव्यू 27 जनवरी को हुआ था जिसमें 17 मेल डाक्टरों ने आवेदन किया शिकायत कर्ता का कहना है कि इस भर्ती को रद्द् करके दोबार भर्ती की जाए। जिस पर मंत्री ने उपायुक्त को आदेश दिए की मामले की जांच करके कार्यवाही करने के आदेश दिए है तथा शिकायत को पेंडिग रखा गया है।   
 
फजरु पुत्र अनवर निवासी गांव बीवां तह. फिरोजपुर-झिरका की शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से है। प्रार्थी की शिकायत है कि उसने 11 हजार रुपए कनैक्शन जारी नही किया प्रार्थी ने तीन साल पहले प्रति भूमि राशि विभाग में जमा कराई जा चुकी है। लेकिन अभी तक प्रार्थी को बिजली कनैक्शन नही दिया गया है। मंत्री ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वे गांव में जाकर दरबार  लगाए व लोगों को बिजली बिल भरने के प्रति जागरुक करें। अगली शिकायत वसीम अहमद, संजय आसिफ आदि की शिकायत मेडिकल कालेज नल्हड़ में हम करीब 210 कर्मचारी ब्यायज के पद पर एनसीईएस कंपनी के अधीन कार्य करते है। शिकायर्तो की शिकायत है कि दो माह 10 दिन का वेतन नही दिया गया है। मंत्री ने आदेश दिए की मामले की जांच करके कार्यवाही करने के आदेश दिए है तथा शिकायत को पेंडिग रखा गया है। इसके साथ ही मंत्री ने सीएम विड़ो से संबंधित शिकायतों को भी सुना और उनके समाधान के लिए अधिकरियों को निर्देश दिए। 

You cannot copy content of this page