दिल्ली में चाकू से गोदकर लड़की की हत्‍या

Font Size

नई दिल्‍ली : दिल्ली में फिर दिल दहलाने वाली घटना को एक सिरफिरे ने सरेआम अंजाम दिया है. यहाँ चाकू से गोदकर एक लड़की की हत्‍या कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सरेआम एक युवक ने चाकू से हमला कर एक लड़की की हत्या कर दी। बताया जाता है कि युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लड़की की उम्र 21 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने चाकू से लगभग 22-23 बार हमला किया।
मंगलवार सुबह लेबर चौक के पास इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते युवक ने चाकू से युवती पर एक के बाद एक कई बार हमला किया। लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी। खबर है कि लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

You cannot copy content of this page