Font Size
रोहतक के गोहाना रोड़़ स्थित कृष्णा फार्म में केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन समारोह
सर छोटू राम की प्रतिमा प्रदेश की सबसे अधिक ऊंची 63 फीट की होगी
छोटूराम के पैतृक गांव गढ़ी-सांपला का नाम छोटूराम नगर रखा जाएगा
चंडीगढ़/रोहतक, 10 मई : केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का सामाजिक ताना-बाना आपसी भाईचारे और सदभाव की भावना पर आधारित है। इसी के फलस्वरूप विगत में भाईचारे को बिगाडऩे की कौशिश हुई लेकिन प्रदेश के लोगों ने अपनी शक्ति, सक्षमता और ताकत के बूते प्रदेश की पहचान को कायम रखा।
श्री सिंह आज रोहतक के गोहाना रोड़़ स्थित कृष्णा फार्म में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोंधित कर रहे थे। इस्पात मंत्री द्वारा केन्द्र में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाया है, जिसके लिए आज उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में जाट आरक्षण आन्दोलन के शांतिपूर्ण ढंग से निपटान के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर दूरगामी सोच का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संसद में लाया गया बिल लोकसभा में पारित हो चुका है और उसे राज्यसभा की सलैक्ट कमेटी में भेजा गया है जो राज्यसभा के अगले सत्र में प्रस्तुत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्यसभा भी इसे पारित करेगी। इस प्रक्रिया के उपरांत अगले दिन से छह महिने में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो जायेगा, जिसकी सिफारिश से आरक्षण का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार व धरना देने वाले लोगों में जो समझौता हुआ है उस पर दोनों पक्ष कायम रहेंगे और ये समझौता पार लगेगा। उन्होंने कहा कि समझौते से दोनों पक्षों में विश्वास कायम हुआ है और विश्वास से ही सब कुछ संभव होता है।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे समय अनुसार अपने को बदले। जमीन की घटती जोत के कारण आज खेती-बाड़ी सीमित हो गई है, इस लिए वर्तमान पीढ़ी को खेती के साथ अन्य व्यवसाय को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही बात चौधरी छोटूराम और चौधरी चरण सिंह ने भी बहुत पहले कही थी। आज इन महापुरुषों की बातों पर अमल करने का समय आ गया है। उन्होंने अपने गत दिनों आंध्र प्रदेश के दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने वहां देखा कि आंध्र प्रदेश की रेड्डी व कुप्पा जैसी खेती किसानी करने वाली जातियों के लोग उद्योगों की ओर जा रहे है।
इस्पात मंत्री ने कहा कि दीन बंधु चौधरी छोटूराम के पैतृक गांव गढ़ी-सांपला का नाम छोटूराम नगर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम की सांपला में लगने वाली तथा प्रदेश की सबसे अधिक ऊंची 63 फीट की प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनावरण के लिए जब उन्होंने अनुरोध किया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी छोटूराम राजनेता ही नहीं बल्कि बहुत बड़े समाज सुधारक थे। उनकी प्रतिमा का अनावरण वे निकट भविष्य में करेंगे।
उन्होंने चौधरी छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर गरीब व किसानों के सबसे बड़े नेता को सम्मान देने और प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में पंहुचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। देश की जनता ने श्री मोदी पर भरोसा किया जिस पर वे खरे उतरे हैं ।