पूर्व केंदीय मंत्री सैयद शाहनवाज ने मिठाई खिलाकर औरंगजेब को दी चैयरमेन बनने की मुबारकबाद

Font Size

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:  हरियाणा हज कमेठी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष औरंगजेब को पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। वहीं उन्होने औरंगजेब को समाज और हाजियों के लिये बेहतर काम करने कि सलाह दी। 
 
  वहीं सोमवार को चैयरमेन के मेवात पहुचने पर जोरदार स्वागत करने कि तैयारियां चल रही है। हरियाणा हज कमेठी के सदस्य मोलाना अब्बास खान पैमाखेडा ने बताया कि हरियाणा हज कमेठी का प्रदेश चेयरमैन बनने पर औरंगजेब पहले बार सोमवार को मेवात पहुंच रहे हैं। मेवात के सोहना के बाईका डंडा से लेकर नूंह तक और नूंह से लेकर पुन्हाना बडकली तक सभी गावों में जोरदार स्वगत किया जाऐगा। नूंह पहुंचने पर चेयरमेन पहले नूंह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समर्थकों को सम्बोधित करेगें और उसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ बेठक करेगें। उसके बाद बडकली, पिनगवां के रास्ते पुन्हाना में कार्यकताओं से रूबरू होगें।
पूर्व केंदीय मंत्री सैयद शाहनवाज ने मिठाई खिलाकर औरंगजेब को दी चैयरमेन बनने की मुबारकबाद 2

You cannot copy content of this page