Font Size
: विरोध में मेव पंचायत आज से सरकार को दो गायें वापस करेगी
यूनुस अलवी
मेवात: पहलू कांड के नाम जद आरोपियों को गिरफ्तार ना करने और पहलू हत्या कांड कि जांच डीएसपी प्रमाल को सौंपे जाने के विरोध में मेव पंचायत संगठन बृहस्पतिवार को दो गाय राजस्थान सरकार को वापिस कर अपना विरोध जताने जा रही है। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मेव पंचायत कि सभी मांगों को मांन नहीं लेती। यह जानकारी मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने दी।
मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि जयपुर नगरनिगम पशु मेले से घर कि दूध डेरी के लिये दूधारू गाय लाने वाले मेवात के गांव जयसिंह पुर निवासी पहलू खान कि कथित गोरक्षकों द्वारा मार-मार कर हत्या किये जाने और उसके बेटों सहित कई के साथ बेदर्दी से मारपीट करने और पीडित लोगों की गाय और पैसे लूटने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अलवर पुलिस लापरवाही बरत रही है। घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी नामजद किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। राजस्थान के गृहमंत्री के दवाब में पहलू हत्याकांड कि जांच डीएसपी प्रमाल को सौंपी गई है। डीएसपी प्रमाल कि जांच पर मुस्लिम समाज को विश्वास नहीं हैं। क्योंकि इससे पहले भी डीएसपी कि जांच अल्पसंक्ष्यकों के प्रति संदग्धि रही है।
शेर मोहम्मद ने बताया कि आज अलवर, भरतपुर और हरियाणा का मुसलमान अपने घर पर गाय पालते हुऐ भी डर रहा है। वह गाऐ को अपनी रिश्तेदारी तक में भी नहीं ले जा पा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होने बताया कि सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने को लेकर मेव पंचायत संगठन कि ओर से बृहस्पतिवार से अलवर के कलेक्टर कि माफर््त मुख्यमंत्री राजस्थान को पहले दिन दो गाये वापिस कर विरोध जताया जा रहा है। जब तक उनकी मंगे नहीं मानी जाती तब तक गाय वापसी का कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होने कहा कि पहले दिन दो गाऐं, दूसरे दिन तीन गाए और तीसरे दिन चार गाऐं मुख्यमंत्री को वापिस कि जाऐगी। अगर सरकार ने फिरभी उनकी मांगें नहीं मानी तो उसके बाद मेव समाज कि महापंचायत कर कोई बडा फैंसला लिया जा सकेगा।