Font Size
: मृतक पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये आज अलवर में होगा मौन प्रदर्शन
यूनुस अलवी
मेवात: बहरोड हत्या कांड में मारे गये मेवात के पहलू के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये सोमवार को अलवर में युवाओं द्वारा किये जा रहे मौन विरोध प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिये रविवार को कांग्रेसी युवाओं कि बडकली चौक पर बेठक आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता मेवात कांग्रेस यूथ के जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने की। इस मौके पर पहलू के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये ज्यादा से ज्यादा अलवर पहुंचने का युवाओं से आहवान किया। वहीं हथीन के गांव उटावड में मेवात यूथ कि मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के ऐडवोकेट मोहम्मद अरशद खान ने कि।
मेवात युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबारिक खान का कहना है कि मेवात के लोग गोहत्यारों का कभी साथ नहीं देते बल्कि मेवाती खुद ऐसे लोगों को पकडकर पुलिस के हवाले करते हैं। लेकिन कोई आदमी किसी पशु मैले से दुधारू गाय लाये और उसको फर्जी गोरक्षक हत्या कर दें इसको कांग्रेस का युवा किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि मरहूम पहलू को इंसाफ दिलाने के लिये सोमवार को युवा कांग्रेस के सैंकडों कार्यकर्ता अलवर मेें मौन जूलूस में शामिल होने जा रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने कथित गोरक्षकों को मुसलमानों को मारने पीटने कि आजादी दे रहे रखी है। इससे मेवात का आपसी भाईचारा खराब हो रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के मुबारिक नोटकी युथ प्रेजिडेंट कांग्रेस मेवात, लुकमान, शमीम आज़ाद, आसमोहम्मद, आसिफ, मुजफ्फर, आरिफ, अब्दुल्लाह, अब्बास , इमरान, इकराम, हाशिम खान, राहुल, तालीम हुसैन, जमशेद खान, कमरूदीन और अख्तर हुसैन सहित काफी युवा मौजूद थे।
पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के ऐडवोकेट मोहम्मद अरशद खान ने बताया कि रविवार को हथीन के गांव उटावड में युवाओं कि बेठक आयोजित कि गई है। जिसमें पहलू के हत्यारों को गिरफ्तार कराने और उनके परिवार को उचित मुआवजा दिलाने कि मांग को लेकर सोमवार को अलवर में युवाओं द्वारा किये जा रहे मौन प्रदर्शन में शामिल होने के लिये हथीन से भारी संख्या में युवा पहुंच रहे हैं। ऐडवोकेट अरशद खान ने कहा कि अगर पहलू का परिवार चाहेगा तो उनकी ओर से पहलू के परिवार को मुफ्त कानूनी सलाह और कैस कि पैरवी कि जाऐगी। उन्होने कहा कि ये तो सरासर जुल्म है जिसे किसी भी कीमत पर बरदास्त नहीं किया जाऐगा। ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जैल कि सलाखों के पीछे भेजा जाऐ।
इस मौके पर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के ऐडवोकेट मोहम्मद अरशद खान एंव फारूख अबदुल्लाह ऐडवोकेट, अलताफ डीके, जुबेर, आबिद, साजिद, आसिफ, वसीम, आरिफ, वसीम ब्लोक समिति सदस्य, शाहिद पतेरिया, बुरहान मोहम्मद सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।