नौकरी की बहाली को लेकर श्रमिकों ने की गेट मीटिंग

Font Size

जिला प्रशासन से भेंट कर श्रमिकों को दिलाया जाएगा न्याय : अनिल पंवार

गुडग़ांव (अशोक): औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग गंभीर नहीं है। यही कारण है कि आए दिन श्रमिक विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं। इस सब को लेकर कंपनी प्रबंधनों के प्रति श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। जिले के सिंधरावली स्थित मेट्रो आर्टम कंपनी के श्रमिकों ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर मंगलवार को कंपनी गेट पर श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष धर्मराज यादव की अध्यक्षता में बैठक की।

बैठक में श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार सहित कई श्रमिक संगठनों के नेताओं ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल पंवार ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने पिछले 2 साल से 45 स्थायी एवं सैंकड़ों अस्थायी श्रमिकों को नौकरी से निकाला हुआ है। ये श्रमिक अपनी बहाली को लेकर आंदोलनरत हैं।

कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग के अधिकारियों से भी कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उन्होंने आज तक भी श्रमिकों के हित में कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने श्रम विभाग से फिर आग्रह किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर श्रमिकों को न्याय दिलाए। श्रमिक नेताओं ने कहा कि श्रमिक संगठन शीघ्र ही उपायुक्त व अतिरिक्त श्रमायुक्त से भेंट कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। यदि फिर भी जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन की ही होगी। इस बैठक में श्रमिक नेता नरेश कुमार, राजू, रामनिवास यादव, भरत सिंह, जयसिंह, गोपाल, अजय कुमार, विमल कुमार, योगेश भारद्वाज, राजपाल, जितेंद्र, अशोक कुमार, बंशीलाल, प्रदीप मिश्रा, अनिल पांडेय, खजान ङ्क्षसह, विजय त्यागी सहित बड़ी संख्या में नौकरी से निकाली गई पीडि़त महिलाकर्मी भी शामिल थी।

You cannot copy content of this page