प्रेमी जोड़े को कोर्ट मेरिज करना उनके परिजनों को पड़ा भारी

Font Size

पुलिस के डर से गांव छोड़ कर हुए फरार

यूनुस अलवी

 
मेवात:    पुन्हाना के गांव दल्लाबास निवासी ट्रक ड्राईवर को गांव पाडला शाहपुर कि एक लडकी से प्रेम विवाह करना उसके परिवार और रिश्तेदारों को भारी पड रहा है। भले ही हाईकोर्ट ने प्रेमियों को पुलिस प्रोटेक्शन देने के आदेश कर रखे हों लेकिन बार-बार मेवात पुलिस द्वारा उनके परिजनों को तंग करने कि वजह से प्रेमी अफसर खान के परिजन गांव दल्लासबास से और पहाडपुर निवासी उसका बहनोई अध्यापक जब्बार के परिजन अपने घरों पर ताला लगाकर पुलिस के डर से गांव छोड कर भागे हुऐ हैं।
 
     गांव पहाडपुर निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उसका मामा गांव दल्लाबास निवासी अफसर खान फिरोजपुर झिरका के गांव पाडला शाहपुर में तारीफ नामक आदमी के ट्रक पर ड्राईवरी करता था। इसी दौरान पडौस में ही रहने वाली एक लडकी से उसको प्रेम हो गया। दोनो प्रेमी 9 फरवरी को गांव छोडकर भाग गये और 15 फरवरी को उन्होने पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में कोर्ट मेरिज कर प्रोटेक्शन मांगी, जिसपर अदालत ने प्रेमी जोडे को पुलिस प्रोटेक्शन देने के आदेश कर दिये थे। उन्होने बताया कि लडकी के परिजनों ने 14 फरवरी को अफसर खान के अलावा उसके बहनोई जो पहाडपुर के रहने वाले हैं तथा ठेंकली नूंह के स्कूल में अध्यापक हैं।
 
उनके तथा चचेरे भाई शमीम हो हथीन में जीएनएम का कोर्स कर रहा है उनको भी आरोपी बनाते हुऐ अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि जब्बार और शमीम का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं हैं। कुछ लोगों के दवाब में मेवात पुलिस गांव दल्लासबास और पहाडपुर गांवों में जाकर परेशान कर रही है। जिसकी वजह से वे पुलिस के डर से गांव छोडकर भागे हुऐ हैं। उन्होने कहा कि अगर उनको इंसाफ नहीं मिला तो वह फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऐगें। उन्होने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा पुलिस प्रोडक्शन देने के आदेश उन्होने डाक से एसपी मेवात और आईजीपी रेवाडी को भेज दिये हैं।
 

क्या कहते हैं एसपी ? 

 
मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह का कहना है कि अगर प्रेमी जोडे ने कोर्ट मेरिज कि हुई है और वे पुलिस प्रोडक्शन चहाते हैं तो वे उनसे मिले, पुलिस प्रेमी जोडे को पूरी सुरक्षा देगी। एसपी का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई भी सुरक्षा लेने के लिये नहीं आया है।

You cannot copy content of this page