क्षेत्र के लोगों को किया सामाजिक विषयों को लेकर जागरूक
गाँव कररमूका के निवासियों ने पगड़ी पहना कर किया सम्मान
कामां : मोहम्मद इस्माइल काटपुरी ने शनिवार को राजस्थान के कामां विधान सभा क्षेत्र के कामां व जुरहरा क़स्बा सहित एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया. सभी को होली की मुबारकबाद देते हुए सामाजिक एकता व भाईचारा को मजबूत करने पर बल दिया. इस अवसर पर 36 बिरादरी के लोगों ने इस्माइल काटपुरी का पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया.
सामाजिक विषयों व युवाओं के विकास को लेकर सदा सक्रिय रहने वाले मोहम्मद इस्माइल काटपुरी ने आज कामां विधान सभा क्षेत्र का सघन दौरा किया. उन्होंने लोगों को बालिका शिक्षा व स्वच्छता अभियान के साथ साथ युवाओं को रोजगार मूलक शिक्षा हासिल करने को प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है. इन्हीं विषयों के प्रति इस क्षेत्र की आम जनता को जागरूक करने की दृष्टि से आज उन्होंने क्षेत्र के दो प्रमुख कस्बे कामां व जुरहरा के लोगों से जन संपर्क किया. लोगों ने उनकी बातों को बड़ी शिद्दत से सुना और उस पर अमल करने का आश्वासन भी दिया.
मो. इस्माइल ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की रीढ़ है. इसलिए हमें इस पर सबसे अधिक जोर देना चाहिए. युवाओं को तकनिकी एवं प्रोफेशनल शिक्षा की ओर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उन्होंने रोजगार प्राप्त होने वाले कई आधुनिक क्षेत्रों की चर्चा की और इससे सम्बंधित संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया.
क्षेत्र के गाँव कररमूका में भी उनका सम्मान पगड़ी पहना कर किया गया तथा लोगों ने सामजिक विषयों को लेकर उनके द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियान में तन मन से सहयोग करने का वायदा किया. इस समारोह में लड्डूका , बिलांद ,कामा ,जुरहरा ,नोगांवा , पहाड़ी , कैथवाड़ा सहित कई गांवो के लोग मौजूद थे. इस दौरे में उनके साथ डॉ. खुर्शीद अहमद, फकरूद्दीन भाई, फ़तेह मोहम्मद, आरिफ, इस्लाम, यादराम, लाल चंद ,बने सिंह, रेखचंद , पप्पू डीलर हशी मुंशी, जरनैल ,रमेश ,मजलिश , अख्तर ,इसराइल ,हरी शेखर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.