पांचो राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार : संजय शिकरया

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात :   पुन्हाना अनाज मंडी के प्रधान एवं आरएसएस नेता संजीव शिकरया ने दावा किया है कि हाल ही में विधान सभा के चुनावों में पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भले ही एग्जिट पोल पंजाब में बीजेपी को कोई भावना ना दे रहे हो लेकिन जिस तरीके से बीजेपी और अकाली दल कि सरकार ने पंजाब में काम किए हैं वहां भी लोगों ने बीजेपी और अकाली गठबंधन को सरकार बनाने के लिये वोट दिये हैं। संजीव शिकरिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का सबका साथ सबका विकास नारा चरतिार्थ हो रहा है। आज देश वे प्रदेश में सभी का समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात से बीजेपी का कोई विधायक ना होने के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने पुनहाना को मंडल बनाया, गर्ल कॉलेज खोला। पिनगवां और इंडरी को खंड बनाया है। इसके अलावा मेवात में कई सौ करोड रुपए के विकास कार्य कराए। उन्होंने दावा किया के अन्य सरकारों ने जितना पिछले 50 सालों में नहीं किया वह भाजपा की मनोहर सरकार ने ढाई साल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन और नगीना-तिजारा रोड बनेगा। अब से पहले की सरकारें केवल घोषणा और राजनीति करती थी लेकिन बीजेपी सरकार घोषणा नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है।

You cannot copy content of this page