Font Size
तीन एचसीएस बदले जबकि 8 एचसीएस की पोस्टिंग
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने एक आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है जबकि तीन एचसीएस का स्थानांतरण और आठ नए प्रशिक्षु एचसीएस की नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में गुडग़ांव रेंज के आयुक्त डा. डी सुरेश को गुडग़ांव के अलावा रोहतक रेंज के आयुक्त का कार्यभार भी दिया गया है। उल्लेख्खनीय है कि रोहत रेंज के आयुक्त चन्द्र प्रकास छुट्टी पर हैं। इसलिए उनके अवकाश से वापस आने तक वहां का कार्यभार डी सुरेेश ही देखेंगे।
इसके अलवा आज जारी आदेश में तीन एचसीएस का तबादला कर दिया गया है जबकि 8 नये एचसीएस अधिकारी जो अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं की पोस्टिंग भी की गई है। ट्रासंफर एवं पोस्टिग के आदेश में शामिल अधिकारियों के नाम :