बेरोजगार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए युवा उधमी वेलफेयर ने सेमिनार का आयोजन किया

Font Size
गुरुग्राम: अनुसूचित जाति / जनजाति के युवा उधमियों या पहले से ही उधोग चलाने वाले लोगों की दिक्कतों को दूर करने , पढ़े -लिखे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवा उधमी वेलफेयर सोसाईटी ने सेमिनार का आयोजन किया।  जिसमें प्रदेश भर से करीब सौ लोगों ने  भाग लिया। इतना ही नहीं इस मौके पर सोसाईटी नई कार्यकारिणी का एलान भी किया गया।  जिसमें रूबी प्रकाश उधमी को अध्यक्ष चुना गया।   
 
    ये संस्था पिछले करीब सात वर्षों से हरियाणा में काम कर रही है। इस सोसाईटी से करीब 200 से अधिक लघु उधोग चलाने वाले लोग जुड़े हुए हैं।  एससी / एसटी समाज के लोग नोकरी के बजाये उधोग लगाने के साथ – साथ स्वरोजगार से जुडें , इसके लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। येस से जुड़े करीब 5 लोगों को ओधोगिक क्षेत्र में प्लॉट भी मिल चुके हैं। हालांकि इन प्लाटों में कोई रियायत नहीं दी गई।  येस सरकार से मांग कर रही है कि एससी /एसटी के लोगों को ओधोगिक क्षेत्र में प्लॉट मिलने चाहियें।  संस्था से जुड़े उधमियों ने पत्रकारों बताया कि भारत सरकार उधोग लगाने से लेकर चलाने  प्रशिक्षण देने के काफी प्रोग्राम चला रही है ,लेकिन समाज के लोगों को उसकी भरपूर जानकारी नहीं है। स्वरोजगार और उधोग लगाने के बजाये नोकरी की तरफ लोगों का रुझान अधिक होता जा रहा है। इसे स्वरोजगार से कैसे जोड़ा जाये , सरकार की स्कीमों का लाभ कैसे उठाया जाये , समाज का पिछड़ापन कैसे दूर हो , पढ़े – लिखे बच्चों को रोजगार के साधन कैसे उपलब्ध हों। इसको लेकर समाज से जुड़े उधमी गंभीर दिखाई  दे रहे हैं। उधमियों के मुताबिक लोन वापसी पर भी एससी / एसटी समाज के लोगों को सब्सिडी भी मिलती है। समाज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है ,लेकिन उनका रुझान इस और करने की जरुरत है। जिसका बीड़ा येस ने उठाया है। उधोगों में स्थानीय बच्चों को रोजगार मिले , इसका भी विशेष ख्याल रखा जाता है। उधमियों ने कहा कि उनके समाज के 5 उधमी विदेश यात्रा पर भी जाने वाले हैं , ताकि यहां भी उधोगों में बढ़ावा और बेहतरी लाई जा सके। इस अवसर पर पूर्व संस्थापक अध्यक्ष जगबीर फूलिया , पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह , जयभगवान , जगमोहन पंवार , डॉक्टर विजय पाल के अलावा समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page