यूनुस अलवी
मेवात: पूरे देश और प्रदेश में शराब बंदी लागु करने कि मांग को लेकर जमियते उलेमा हिंद ने प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। पुन्हाना के एसडीएम कि अनुपस्थ्ति में डिप्टी सुप्रिडेंट अखतर हुसैन को जमियत के लोगों ने ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जमियते उलेमा हिंद हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ और हिमाचल प्रदेश के सदर मोलाना याहया करीमी ने बताया कि उनकी तंजीम प्रधान मंत्री के सफाई अभियान और बेटी बचाओ, बेटी पढओं अभियान कि सराहना करता है। उनका कहना है कि लडाई झगडे, चोरी आदि बुराईयों कि जड केवल शराब है। शराब को इसलाम धर्म और सनातन धर्म में मना किया गया है।
उन्होने पूरी देश में शराब पर पाबंदी लगाने कि मांग की है। वहीं उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर को भेजे ज्ञापन में कहा कि बिहार सरकार कि तरह हरियाणा में भी शराब बंदी कि जाये। उन्होने बताया कि जमियत ने वर्ष 2017 को नशा मुक्त करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाने का फैंसला लिया है।
इस मौके पर मौलाना तैयब हुसैन, मुफ़्ती सलीम, मोलाना मजीद सिंगारिया, मोलाना अबदुल रहमान, कारी मोहम्मद अली, कारी मोम्मद असलम, मोलाना जफरूदीन, मोलाना सरफूदीन, महमूद सरपंच तिरवाडा, मुफ्ति रिजवान, मोलाना तौफीक, मोलाना उसमान, मोलाना मुनव्वर हुसैन, मोलाना तैयब हुसैन, हाफिज इरफान, हाफिज मोहम्मद हारिश, मोलाना मोहम्म्द साबिर, मोलाना मोहम्मद सफी, मोलाना जफरूदीन, मुफ्ति मोहम्मद यूसुफ और मोलाना जमशेद सहित काफी उलूमा और इमाम मौजूद थे।