Font Size
बस अड्डा परिसर में खडे होते हैं बड़े वाहन
यूनुस अलवी

गौरतलब है कि पंचायत समिति पुन्हाना ने बस अड्डा बनाने के लिये करीब सवा एकड जमीन परिवहन विभाग को बैची थी। जो जमीन पंचायत समिति ने परिवहन विभाग को बैची थी उसमें समिति का रास्ता भी शामिल था। परिवहन विभाग ने जब अपनी जमीन पर चार दिवारी कि तो पंचायत समिति का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया और बीडीपीओ कार्यालय में जाने वाले कर्मचारियों और पंच, सरपंचों को परेशानी खडी हो गई थी। समिति के चेयरमैन के आग्रह पर भवन बनाने वाले ठेकेदार ने कुछ समय के लिये चार दिवारी से करीब दो फीट रास्ता छोड दिया था। जिससे पंचायत समिति और बीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारी, पंच, सरपंच, ब्लोक समिति सदस्य और जिला पार्षद पहुंच सकें।
बस अड्डा के इंचार्ज इद्रीश ने बताया कि पंच, सरपंच, ब्लोक समिति और जिला परिषद के सदस्य जबरजस्ती बस अड्डे में अपने वाहन खडे करते हैं, जब उनको मना करते हैं तो वे लडाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं। इस बारे में उन्होने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज दी है।
वहीं पुनहाना पंचायत समिति के चेयरमैन इरशाद खान का कहना है कि परिवहन विभाग को जमीन दिये जाने से उनको रास्ता बंद हो गया था, पंचायत समिति कि दो दुकानो को तोडकर रास्ता बनाया जा रहा हैं। रास्ता बनने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। पंचायत समिति कार्यालय के लिये रास्ता ना होने कि वजह से मजबूरी में वाहनों को बस अड्डें में कुछ सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य खडा कर देते हैं।