देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल, डीसी ने तैयारियों का किया आकलन

Font Size


उपायुक्त अजय कुमार ने रिहर्सल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज


मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का अवलोकन किया


गुरूग्राम, 24 जनवरी। स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में आज गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर फाइनल रिहर्सल का शुभारंभ किया।


आज सुबह सर्वप्रथम उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय सिविल लाइंस में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उसके बाद उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। एडीसी हितेश कुमार, डीसीपी अर्पित जैन, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, एसडीएम रविंद्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुई इस फाइनल रिहर्सल में परेड कमांडर एसीपी प्रियांशु दीवान ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। हरियाणा पुलिस जवानों की टुकड़ी की कमान एएसआई अरविंद, महिला पुलिस की कमान पीएसआई सुमन, ट्रैफिक पुलिस की टुकड़ी की अगुवाई पीएसआई अमित, गृहरक्षी दल का नेतृत्व एसआई सतपाल, एनसीसी ब्वायज की टुकड़ी का नेतृत्व हितेश दहिया, एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ी को तक्वान्ना, एसपीसी का नेतृत्व हन्सी, हरियाणा सिविल डिफेंस का नेतृत्व निर्भय बेदी और प्रजाजंत्र के प्रहरी टुकड़ी की अगुवाई प्रियांशी ने की।


इसके बाद सैंकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक लय-ताल में डंबल, लेजियम, योगा व पीटी शो का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 ने भारतीय संविधान, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-49 के विद्यार्थियों ने प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अर्जुननगर की टीम ने महिषासुर मर्दिनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़गांव गांव के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी लोकनृत्य, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जैकबपुरा ने पंजाब के लोहड़ी त्यौहार तथा राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर-43 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। पूर्वाभ्यास के अंत में राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल, डीसी ने तैयारियों का किया आकलन 2


उपायुक्त अजय कुमार ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया तथा 26 तारीख को होने वाले मुख्य समारोह के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समारोह में शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति , संगीता सुनेजा, डा. ज्योत्सना, डिंपल कपूर सहित अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page