नगर निगम गुरुग्राम के समाधान शिविर में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने सुनी जन शिकायतें

Font Size

गुरुग्राम, 24 जनवरी: नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर, एवेन्यू 69 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने स्ट्रीट लाइट्स और सड़कों की मरम्मत संबंधी शिकायत दर्ज करवाईं। वहीं, डीएलएफ फेज-2 निवासी शिवजीत सिंह ने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार की मांग को लेकर शिकायत की।

अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि ऐसे समाधान शिविरों का आयोजन नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जाएगा। नागरिकों ने समाधान शिविर की पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि इस तरह की और पहलें भविष्य में भी जारी रहेंगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page